ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

काबुल: काबुल में एक चैरिटी पर आज हमले के दौरान कई घंटे तक विस्फोटों और गोलीबारी की आवाजें सुनाई देती रहीं। अफगानिस्तान की राजधानी में हिंसा की फिर से आई लहर में अब तक कम से कम 25 लोग मारे गए तथा दर्जनों घायल हो गए हैं। पामलारेना चैरिटी पर हमला कल एक भीषण धमाके के साथ शुरू हुआ था। इस हमले से कुछ घंटे पहले ही तालिबान ने रक्षा मंत्रालय के समीप दो बम विस्फोट किए थे। ऐसा लगता है कि इस हमले का उद्देश्य बड़ी संख्या में लोगों को हताहत करना था। चैरिटी पर हमले के बाद समीपवर्ती स्थान से गहरा धुआं उठता नजर आया। पामलारेना का पश्तो में अर्थ ‘देखभाल’ होता है। सरकार ने आज जब इलाके की छानबीन के लिए अभियान शुरू किया तब कुछ विस्फोट और गोलियों की आवाजें फिर सुनाई दीं। ‘केयर’ इंटरनेशनल की प्रवक्ता ने बताया कि चैरिटी तत्काल यह पुष्टि नहीं कर पाई कि क्या हमले का निशाना वह थी। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सेदिक सेदिकी ने ट्विटर पर, इस हमले में एक व्यक्ति के हताहत होने की पुष्टि करते हुए बताया कि 10 विदेशियों सहित 42 लोगों को हमले के बाद बचाया गया है। उन्होंने बताया ‘सुरक्षा बलों ने सभी तीनों हमलावरों को मार गिराया है।’ प्रशासन ने पूर्व में हमलावरों की संख्या दो बताई थी। अब तक किसी भी उग्रवादी गुट ने चैरिटी पर हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। बहरहाल यह हमला ऐसे समय पर हुआ है जब तालिबान ने अमेरिका समर्थित सरकार के खिलाफ देश भर में हमले तेज कर दिए हैं।

सोल: उत्तर कोरिया के सरकारी मीडिया ने मंगलवार को कहा कि देश के नेता किम जोंग-उन ने हालिया बैलिस्टिक मिसाइलों के प्रक्षेपण के आदेश देने के बाद अपनी सेना से प्योंगयांग के परमाणु बल का विकास जारी रखने की अपील की। सोल ने कहा कि उत्तर कोरिया ने कल जापान सागर में तीन मिसाइलों का प्रक्षेपण किया। यह नया प्रक्षेपण चीन में चल रहे जी 20 सम्मेलन के दौरान उत्तर कोरिया द्वारा किया गया नया शक्ति परीक्षण था। आधिकारिक समाचार एजेंसी केसीएनए ने कहा कि उन्होंने इस ऐतिहासिक साल में परमाणु बल विस्तार में एक के बाद एक हासिल की गई चमत्कारिक उपलब्धियों को जारी रखने पर जोर दिया। केसीएनए ने कहा कि किम अपनी सेना की ‘इकाइयों की क्षमताओं’ और ‘परिष्कृत बैलिस्टिक रॉकेटों’ की सटीकता की जांच के लिए एक अभ्‍यास का नेतृत्व कर रहे थे। केसीएनए ने कहा कि रॉकेटों के प्रदर्शन को ‘त्रुटिरहित’ करार देते हुए किम ने ‘बैलिस्टिक रॉकेटों के एक के बाद एक किए गए सफल अभ्‍यासों पर संतुष्टि जाहिर की। उत्तर कोरिया ने इस साल कई मिसाइल परीक्षण किए हैं। ये परीक्षण जनवरी में इसके चौथे परमाणु परीक्षण के बाद अमेरिका की ओर से इस पर लगाए गए प्रतिबंधों का उल्लंघन करते हुए किए गए हैं।

काबुल: की राजधानी काबुल में स्थित रक्षा मंत्रालय के गेट के पास सोमवार को हुए दो आत्मघाती हमलों में 24 लोगों की मौत हो गई, जबकि 13 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तालिबान ने ली है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता सादिक सिद्दीकी ने बताया कि रक्षा मंत्रालय के गेट के पास दोपहर को पहले एक आत्मघाती हमला हुआ और जब लोग घायलों की मदद के लिए वहां जमा हुए तो दूसरा आत्मघाती बम धमाका हुआ। उन्होंने बताया कि दोनों आत्मघाती हमलावर पैदल ही आए थे। मरने वालों में अधिकतर पुलिसकर्मी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रवक्ता वाहिद मजरोह ने कहा कि विस्फोट काफी भयानक था, जिससे मरनेवालों की संख्या बढ़ सकती हैं। उन्होंने बताया कि धमका ऐसे समय हुआ, जब मंत्रालय के कर्मी काम करके घर लौट रहे थे। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में पिछले दस दिन में यह तीसरा बड़ा आतंकी हमला है। इससे पहले 25 अगस्त को अमेरिकन यूनिवर्सिटी ऑफ अफगानिस्तान के पास धमाका हुआ था। इसमें दो लोग मारे गए थे।

लंदन: ब्रिटेन में भारतीय मूल के सांसद कीथ आज उस वक्त सेक्स स्कैंडल में फंस गए जब एक अखबार ने दावा किया कि उन्होंने पुरूष यौनकर्मियों की सेवा ली थी।समाचार पत्र ‘संडे मिरर’ के अनुसार साल 1987 से लीसीस्टर से लेबर पार्टी के सांसद चुने जा रहे वाज ने पिछले महीने की एक शाम इन पुरूष यौनकर्मियों को लंदन स्थित अपने फ्लैट पर बुलाया था और वाज ने उनके साथ समय बिताने के एवज में भुगतान किया। वह दो बच्चों के पिता हैं। वाज ने हाउस ऑफ कामंस की गृह मामलों की समिति के अध्यक्ष पद हटने का ऐलान किया है। वह 10 वषरें से इस समिति की अगुवाई कर रहे थे। ‘स्काई न्यूज’ के अनुसार वाज ने एक बयान में कहा, ‘‘मेरे कदम से लोगों खासकर मेरी मां और बच्चों को दुख और दिक्कत पैदा हुई है उसके लिए मैं माफी मांगता हूं। मैं समिति के अध्यक्ष पद से तत्काल प्रभाव से हटने के अपने इरादे के बारे में समिति को मंगलवार को सूचित करूंगा।’’ ऐसा समझा जाता है कि वाज स्थायी नहीं, बल्कि अस्थायी तौर पर इस्तीफा देने जा रहे है क्योंकि उन्होंने अपने वकील और समिति के दूसरे सदस्यों से बात की है। यह समिति फिलहाल ब्रिटेन में वेश्यावृत्ति की जांच कर रही है और हाल ही एक रिपोर्ट जारी कर कहा था कि यौनकर्मियों की ओर से दे जाने वाली सेवाओं को अपराध की श्रेणी से बाहर किया जाए। वाज ने दो पुरूष यौनकर्मियों को कथित तौर पर भुगतान किया और एक प्रतिबंधित दवा के लिए भुगतान की पेशकश की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख