ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

ढाका: बांग्लादेश कट्टरपंथी जमात-ए-इस्लामी के नेता और मीडिया हस्ती मीर कासिम अली को 1971 में हुए मुक्ति संग्राम के दौरान उसके अपराधों के लिए आज रात फांसी दे दी गयी।अली को राजधानी के बाहर काशीपुर केंद्रीय कारागार में फांसी दी गयी। गृह मंत्री असदुज्जमां खान ने बताया, ‘उसे दस बजकर 35 मिनट (स्थानीय समायुनसार) पर फांसी दी गयी।’ कल 63 वर्षीय अली ने क्षमादान के लिए राष्ट्रपति के समक्ष गुहार लगाने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद आज उसे फांसी दे दी गयी। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को उसकी आखिरी पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद अली के पास खुद को बचाने के लिए केवल राष्ट्रपति के समक्ष दया याचिका दाखिल करने का विकल्प था। इससे पहले अधिकारियों ने अली के परिवार को उससे मिलने के लिए जेल बुलाया था। एक निजी चैनल के मुताबिक, ‘उसके परिवार के 22 सदस्य उससे (अली) अंतिम बार मिलने जेल पहुंचे।’ अली को फांसी दिये जाने के साथ ही बांग्लादेश द्वारा 1971 के युद्ध अपराधियों के खिलाफ 2010 में शुरू किए गए अभियान के बाद से अब तक छह युद्ध अपराधियों को फांसी दी गयी है।

वाशिंगटन: विदेश मंत्री के बतौर अपने कार्यकाल के दौरान हिलेरी क्लिंटन द्वारा निजी ईमेल सर्वर के इस्तेमाल के मामले में आग में घी डालते हुए एफबीआई ने अपनी जांच से संबंधित दस्तावेज जारी किए हैं। इन दस्तावेज के ढेर सारे हिस्से अब भी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। हिलेरी के प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप इनका इस्तेमाल उन्हें राष्ट्रपति पद के लिए अयोग्य साबित करने के लिए कर रहे हैं। जारी किए गए 58 पन्नों में से 14 को पूरी तरह छिपा दिया गया है। दस्तावेजों से पता चलता है कि एफबीआई को ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह साबित हो सके कि उनकी ईमेल प्रणाली के साथ समझौता हुआ है। हालांकि ऐसी किसी संभावना से इंकार भी नहीं किया गया है क्योिंक उनकी कुछ मोबाइल डिवाइस अभी तक प्राप्त नहीं हो सकी है। इसमें टिप्पणी में कहा गया है, ‘एफबीआई को पता चला है कि विदेशी शत्रुओं ने उन लोगों के निजी ईमेल अकाउंट तक पहुंच बना ली है जिनके साथ हिलेरी नियमित संपर्क में थी और जिनसे उनके निजी आकउंट पर ईमेलों का आदान-प्रदान होता था।’ इससे पहले जुलाई माह में एफबीआई ने हिलेरी को ‘बेहद लापरवाह’ पाया था क्योंकि उन्होंने गोपनीय सूचना वाली सामग्री को असुक्षित ईमेल के जरिए भेजा था। हालांकि एफबीआई ने उनके खिलाफ अभियोजन चलाने की अनुशंसा नहीं की थी। हिलेरी के प्रचार अभियान ने कहा है, ‘उन्होंने एकल ईमेल अकाउंट का इस्तेमाल किया जो वाकई में उनकी गलती थी।

वाशिंगटन: डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन को रिपब्लिकन पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रम्प के ऊपर मिली बढ़त पिछले एक महीने में घटकर आधी हो गयी है। एक नये सर्वेक्षण में यह जानकारी मिली है। हालांकि दूसरे सर्वेक्षणों में 68 साल की नेता ने कुछ प्रमुख राज्यों में बढ़त बनायी हुई है। सीएनएन ने कल अपने सर्वेक्षण के नतीजे जारी करते हुए बताया कि 9 से 30 अगस्त के बीच देश भर में किए गए टेलीफोन कॉल सर्वेक्षण में 42 प्रतिशत मतदाताओं ने हिलेरी के समर्थन की बात कही जबकि ट्रम्प के लिए 37 प्रतिशत लोगों ने समर्थन किया। इसमें कहा गया कि चुनाव प्रचार का मौसम शुरू होने से पहले हिलेरी के लिए पांच अंक की बढ़त एक अच्छी शुरूआत है। लेकिन इस महीने के शुरूआत में किए गए इसी तरह के एक दूसरे सर्वेक्षण में डेमोक्रेटिक पार्टी की नेता को 10 अंकों की बढ़त हासिल थी। ट्रम्प को 39 जबकि हिलेरी को 49 प्रतिशत मतदाताओं ने अपनी पसंद बताया था। सभी प्रमुख सर्वेक्षणों पर नजर रखने वाले संगठन रियलक्लियरपॉलिटिक्स के अनुसार ट्रम्प पर हिलेरी की बढ़त में औसतन 4.1 प्रतिशत अंकों की कमी आयी है। लेकिन कुछ प्रमुख राज्यों में हिलेरी को रियल इस्टेट कंपनी के मालिक ट्रम्प पर अच्छी खासी बढ़त मिली हुई है। न्यू हैंपशायर में हिलेरी को 11 प्रतिशत अंकों की बढ़त मिली हुई है जबकि वर्जीनिया में यह बढ़त केवल एक अंक की है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी अधिकारियों ने बलूच अलगाववादी नेता और नवाज अकबर खान बुगती के पोता ब्राह्मदाग बुगती को वापस लाने के लिए प्रयास तेज करने का निर्णय किया है जो अभी स्व-निर्वासन के तहत स्विट्जरलैंड में हैं। ब्राह्मदाग के दादा अकबर बुगती वर्ष 2006 में बलूचिस्तान में एक सैन्य अभियान के दौरान मारे गये थे, जिससे आक्रोशित होकर कुछ बलूच युवाओं ने हथियार उठा लिया था। द एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, बलूचिस्तान के पुलिस विभाग ने इंटरपोल के रेड कार्नर नोटिस संबंधी जरूरतों और ब्राह्मदाग के पहचान संबंधी आवश्यक दस्तावेज प्राप्त करने के वास्ते गृह मंत्रालय से संपर्क किया है। जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी होने के बाद पाकिस्तान ब्राह्मदाग के प्रत्यर्पण के लिए उसके खिलाफ रेड कार्नर नोटिस जारी करने को औपचारिक तौर पर इंटरपोल से संपर्क करेगा। रेड नोटिस की स्थिति में सदस्य देश संदिग्धों पर मुकदमा चलाने या उन्हें सजा देने के लिए वांछित बताते हैं। बलूचिस्तान पुलिस द्वारा प्रस्तुत किये गये प्रारंभिक पहचान विवरणों के अनुसार बलूच रिपब्लिकन पार्टी के 33 वर्षीय प्रमुख अपने निकट के लोगों में ‘साहेब’ के नाम से जाने जाते हैं। ब्राह्मदाग ने बलूचिस्तान के बारे में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हालिया बयान की सराहना की है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख