ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

लंदन: ब्रिटेन की प्रधानमंत्री टेरेसा मे ने कहा कि ‘ब्रेक्जिट’ का मतलब ‘ब्रेक्जिट’ है। यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने के विषय पर अपने मंत्रियों के साथ उनकी एक बैठक हुई और उन्होंने कैबिनेट में मतभेद की खबरों के बीच दूसरे जनमत संग्रह से इनकार किया है। प्रधानमंत्री ने कैबिनेट की एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए यह बात कही। उन्होंने एक बार फिर से दोहराया कि ‘ब्रेक्जिट’ का मतलब ‘ब्रेक्जिट’ है। उन्होंने 28 देशों की सदस्यता वाले संगठन यूरोपीय संघ से ब्रिटेन के बाहर होने के विषय पर किसी दूसरे जनमत संग्रह से इनकार कर दिया। मे ने एक बयान में कहा, ‘हम अगले कदम पर विचार कर रहे हैं जो हमें उठाने की जरूरत है और हम उन अवसरों की भी तलाश कर रहे हैं जो अब हमारे लिए खुले हुए हैं क्योंकि हमने दुनिया में ब्रिटेन के लिए एक नयी भूमिका बनाई है।’ उन्होंने कहा, ‘हमें अवश्य ही स्पष्ट होना होगा कि हम इसे सफल बनाने जा रहे हैं जिसका मतलब है कि कोई दूसरा जनमत संग्रह नहीं होगा, पिछले दरवाजे से ईयू में बने रहने की कोशिश नहीं होगी।

हम इस विषय पर असल में यही करने जा रहे हैं।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख