ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

लास वेगास: रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में उनके पिता को संघर्ष करना पड़ रहा है क्योंकि राजनीति में वह बिल्कुल नए हैं। डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने यहां हुए तीसरे एवं अंतिम प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘बहस के इस मंच पर उन्होंने (ट्रम्प ने) अपना सारा जीवन एक जिम्मेदार कॅरियर नेता के रूप में बिताया हैं उन्होंने अपना जीवन नौकरियों के निर्माण, चीजों को बनाने, ऐसे काम करने में बिताया है जो इस देश में अमेरिकी कामगारों के लिए फायदेमंद होंगे।’ उनके पिता को राजनीति में आए महज लगभग एक साल ही हुआ है, इस बात का उल्लेख करते हुए कि ट्रम्प जूनियर ने कहा, ‘आप कल्पना कीजिए, अगर वह अपनी पूरी जिंदगी यही करते रहे तो वह दुनिया के इतिहास में सबसे अच्छे नेता होंगे।’ ट्रम्प के बेटे ने कहा कि उनके पिता एक सच्चे अमेरिकी हैं इसलिए वह समय के साथ लगातार सीख रहे हैं।

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोकेट्रिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने प्रतिद्वंद्वी एवं रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया है कि मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो के साथ मुलाकात के दौरान ट्रम्प की उस वक्त बोलती बंद हो गई थी जब वह अमेरिका की दक्षिण सीमा पर दीवार बनाने के अपने वादे के लिए मेक्सिको के राष्ट्रपति पर दबाव बनाने में नाकाम रहे। यहां हुए तीसरे एवं निर्णायक प्रेसीडेंशियल डिबेट के दौरान हिलेरी ने कहा, ‘बात जब दीवार बनाने की आई तो ट्रम्प मेक्सिको गए और वहां उन्होंने मेक्सिको के राष्ट्रपति से मुलाकात की लेकिन वह तो उनके सामने मामला ही नहीं उठा पाए। वहां उनकी घिग्घी बंध गई जिसके बाद उनका ट्विटर युद्ध छिड़ गया। अलबत्ता मेक्सिको के राष्ट्रपति ने यह कह दिया कि हमलोग दीवार बनाने के लिए रकम अदा नहीं करने जा रहे हैं।’ अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि दीवार बनाने की ट्रम्प की यह योजना और सख्त निर्वासन नीति देश को तोड़ने वाली होगी और यह देश के मूल्यों के साथ मेल नहीं खाती। हिलेरी ने कहा, ‘हमलोग अप्रवासियों और कानून दोनों के राष्ट्र हैं और इसके लिए हम इसके मुताबिक कार्य कर सकते हैं और यही कारण है कि मैं नागरिकता के लिए मार्ग प्रशस्त करते हुए शुरूआती 100 दिन के अंदर एक व्यापक आव्रजक सुधार को शुरू करने जा रही हूं।’ हिलेरी ने कहा कि उनकी व्यापक आव्रजक सुधार योजना में जाहिर तौर पर सीमा सुरक्षा भी शामिल होगा।

लॉस वेगास: अमेरीकी राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप और डेमोक्रेट उम्मीदवार हिलेरी क्लिटंन ने एक दूसरे पर कई आरोप लगाए हैं और दोनों के बीच तीखी बहस हुई। दोनों उम्मीदवार रूस, इमिग्रेशन, महिलाओं के अधिकारों, गन क्रंट्रोल के मुद्दों पर भिडे। हिलेरी ने ट्रंप को पुतिन के हाथों की कठपुतली करार दिया है। इसपर ट्रंप ने कहा कि हिलेरी पुतिन से चिढ़ती है। आतंक पर ट्रंप ने कहा कि हम कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद रोकेंगे। ट्रंप ने कहा कि हिलेरी पुतिन को पसंद नहीं करती हैं, क्योंकि उन्होंने इन्हें पीछे छोड़ दिया है। पुतिन इनका सम्मान नहीं करते है। इस पर हिलेरी ने कहा कि वो व्हाइट हाउस में कठपुतली चाहते है। हिलेरी ने कहा कि पुतिन पर भरोसा करने की बजाए हमें हमारी एंजेंसियों पर भरोसा करने की जरूरत है। ट्रंप को चुनाव में पुतिन की मदद मिल रही है। अमेरिका के राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए आज शुरू हुई तीसरी एवं अंतिम बहस के आरंभ में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने नागरिकों को हथियार रखने का अधिकार देने वाले द्वितीय संशोधन को बरकरार रखने के पक्ष में तर्क दिया जबकि उनकी डेमोक्रेटिक प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन ने हथियार रखने वालों के हाथों होने वाली हत्याओं को रोकने के लिए कदम उठाने की अपील की। इस बात की संभावना है कि अगला राष्ट्रपति सुप्रीम कोर्ट के कई जजों की नियुक्ति करेगा, ऐसे में राष्ट्रपति पद के इन दोनों उम्मीदवारों के विचार अमेरिकी लोगों के लिए बहुत अहम हैं जो आठ नवंबर को होने वाले आम चुनाव में मतदान करने वाले हैं।

इस्लामाबाद: प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने आज (बुधवार) कहा कि पाकिस्तान और चीन के सदाबहार संबंध साझा सिद्धांतों और हितों पर आधारित हैं जो विविध क्षेत्रों में सहयोग के लिए बुनियाद बनाते हैं। शरीफ ने यह बात उस वक्त कही जब वह बैंक ऑफ चाइना के अध्यक्ष तियान गुओली से मिले, जिन्होंने यहां उनसे मुलाकात की। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, ‘सुरक्षा, व्यापार और बुनियादी ढांचा विकास में पाकिस्तान को चीन के भारी समर्थन का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान और चीन का साझा भविष्य है और चीन पाकिस्तान आर्थिक गलिायारा :सीपीईसी: किसी दूसरे देश के साथ सबसे बड़ी व्यापक परियोजना है।’ इसने शरीफ के हवाले से बताया, ‘सीपीईसी कई विकास परियोजनाओं का एक समिश्रण है जो समृद्धि और देश के नागरिकों और क्षेत्र की भलाई को लक्षित है।’ शरीफ ने कहा कि पाकिस्तान के बैंकिंग क्षेत्र में विदेशी मालिकाना हक लगातार बृद्धि पर है तथा सरकार ने हाल ही में 70 करोड़ डॉलर का वित्तपोषण समझौता चाइना डेवलपमेंट बैंक के साथ संपन्न किया है जो चीनी बैंकिंग उद्योग के साथ ऐसा पहला संबंध है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख