ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

लास वेगास: रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प के बेटे का मानना है कि अमेरिकी राष्ट्रपति के चुनाव में उनके पिता को संघर्ष करना पड़ रहा है क्योंकि राजनीति में वह बिल्कुल नए हैं। डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर ने यहां हुए तीसरे एवं अंतिम प्रेसिडेंशियल डिबेट के बाद ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘बहस के इस मंच पर उन्होंने (ट्रम्प ने) अपना सारा जीवन एक जिम्मेदार कॅरियर नेता के रूप में बिताया हैं उन्होंने अपना जीवन नौकरियों के निर्माण, चीजों को बनाने, ऐसे काम करने में बिताया है जो इस देश में अमेरिकी कामगारों के लिए फायदेमंद होंगे।’ उनके पिता को राजनीति में आए महज लगभग एक साल ही हुआ है, इस बात का उल्लेख करते हुए कि ट्रम्प जूनियर ने कहा, ‘आप कल्पना कीजिए, अगर वह अपनी पूरी जिंदगी यही करते रहे तो वह दुनिया के इतिहास में सबसे अच्छे नेता होंगे।’ ट्रम्प के बेटे ने कहा कि उनके पिता एक सच्चे अमेरिकी हैं इसलिए वह समय के साथ लगातार सीख रहे हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख