ताज़ा खबरें
संविधान ने देश में बदलाव लाने में उल्लेखनीय मदद की: सीजेआई खन्ना

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डेमोकेट्रिक पार्टी की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन ने अपने प्रतिद्वंद्वी एवं रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप पर आरोप लगाया है कि मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीटो के साथ मुलाकात के दौरान ट्रम्प की उस वक्त बोलती बंद हो गई थी जब वह अमेरिका की दक्षिण सीमा पर दीवार बनाने के अपने वादे के लिए मेक्सिको के राष्ट्रपति पर दबाव बनाने में नाकाम रहे। यहां हुए तीसरे एवं निर्णायक प्रेसीडेंशियल डिबेट के दौरान हिलेरी ने कहा, ‘बात जब दीवार बनाने की आई तो ट्रम्प मेक्सिको गए और वहां उन्होंने मेक्सिको के राष्ट्रपति से मुलाकात की लेकिन वह तो उनके सामने मामला ही नहीं उठा पाए। वहां उनकी घिग्घी बंध गई जिसके बाद उनका ट्विटर युद्ध छिड़ गया। अलबत्ता मेक्सिको के राष्ट्रपति ने यह कह दिया कि हमलोग दीवार बनाने के लिए रकम अदा नहीं करने जा रहे हैं।’ अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री ने कहा कि दीवार बनाने की ट्रम्प की यह योजना और सख्त निर्वासन नीति देश को तोड़ने वाली होगी और यह देश के मूल्यों के साथ मेल नहीं खाती। हिलेरी ने कहा, ‘हमलोग अप्रवासियों और कानून दोनों के राष्ट्र हैं और इसके लिए हम इसके मुताबिक कार्य कर सकते हैं और यही कारण है कि मैं नागरिकता के लिए मार्ग प्रशस्त करते हुए शुरूआती 100 दिन के अंदर एक व्यापक आव्रजक सुधार को शुरू करने जा रही हूं।’ हिलेरी ने कहा कि उनकी व्यापक आव्रजक सुधार योजना में जाहिर तौर पर सीमा सुरक्षा भी शामिल होगा।

बहरहाल, ट्रम्प ने हिलेरी के आरोपों का खंडन किया और कहा, ‘मेक्सिको के राष्ट्रपति के साथ मेरी मुलाकात बहुत शानदार रही। वह बहुत अच्छे व्यक्ति हैं। कारोबारी समझौतों पर मेक्सिको के साथ हम बहुत बेहतर कर सकते हैं। हिलेरी के पति द्वारा हस्ताक्षर किया गया नाफ्टा समझौता अब तक का सबसे बुरा समझौता था। यह बहुत बेकार था।’ ट्रम्प ने दावा किया, ‘हिलेरी क्लिंटन दीवार चाहती हैं। हिलेरी क्लिंटन ने 2006 या उसके आस पास दीवार के लिए लड़ाई लड़ी। अब वह कभी कुछ कर भी नहीं सकीं इसलिए यह स्वाभाविक है कि दीवार नहीं बनी। बहरहाल, हिलेरी क्लिंटन दीवार चाहती हैं।’ उन्होंने आरोप लगाया कि हिलेरी क्षमादान देना चाहती हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख