फोर्ट लाउडरडेल: अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के मतदान का दिन जैसे-जैसे करीब आ रहा है। वैसे-वैसे दोनों प्रमुख उम्मीदवारों के बीच व्हाहट हाउस की रेस भी कांटे की टक्कर में तब्दील होती दिख रही है। इसी कड़ी में एक नए पोल में हिलेरी क्लिंटन की बढ़त घट गई है और अब प्रतिद्वंद्वी डोनाल्ड ट्रंप उनसे महज एक प्वाइंट के मामूली अंतर से पीछे हैं। दरअसल हिलेरी के ईमेल विवाद में इसी हफ्ते नया मोड़ आ गया है। उनके कुछ और ईमेल सार्वजनिक होने के बाद एफबीआई उस मामले की पड़ताल फिर से करने जा रही है। उसके बाद डोनाल्ड ट्रंप के हमलों से हिलेरी की बढ़त कमजोर हुई है। एबीसी न्यूज और वाशिंगटन पोस्ट के नए पोल में हिलेरी क्लिंटन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच अंतर 46-45 प्रतिशत का हो गया है। यानी अब डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार हिलेरी महज एक प्वाइंट से आगे हैं। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को एफबीआई के डायरेक्टर जेम्स कोमी ने सांसदों को पत्र लिखकर सूचित किया है कि नए ईमेल सामने आने के बाद उनके एजेंट इस मामले की समीक्षा कर रहे हैं। इस पर डोनाल्ड ट्रंप के हमले के जवाब में हिलेरी ने कहा, ''मौजूदा राजनीतिक माहौल के शोर में हमें अपने ध्यान को भटकने नहीं दे सकते और हमको ध्यान केंद्रित करना होगा...नकारात्मक, घृणा फैलाने वाले और समाज तोड़ने वाले विजन का जवाब वोटिंग से ही सर्वश्रेष्ठ तरीके से दिया जा सकता है।''
हिलेरी से संबंधित नए ताजा विवाद में बोलते हुए ट्रंप ने लास वेगास में रविवार को कहा, ''उन्होंने जानबूझकर और उद्देश्यपूर्ण तरीके से इस आपराधिक कृत्य को किया।'' उल्लेखनीय है कि अमेरिका में आठ नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है।