ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

नई दिल्ली: जर्मनी ने आज कहा है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी के मामले में 'मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांत' लागू होने चाहिए, जिन्हें 'मोदी सरनेम' को लेकर चार साल पहले की गई टिप्पणी के बाद मानहानि के मामले में अदालत द्वारा दोषी करार दिया गया और फिर उसी कारण से लोकसभा से अयोग्य घोषित कर दिया गया है।

जर्मन विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहा, "हमने भारत में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ फैसले के साथ-साथ उन्हें मिले संसदीय जनादेश के निलंबन पर भी ध्यान दिया है... हमारी जानकारी के अनुसार राहुल गांधी इस फैसले के खिलाफ अपील करने की स्थिति में हैं।" प्रवक्ता ने कहा, "इसके बाद स्पष्ट हो जाएगा कि क्या यह फैसला कायम रहेगा और क्या उन्हें मिले जनादेश के निलंबन का कोई आधार है।"

प्रवक्ता ने कहा, जर्मनी उम्मीद करता है कि इस मामले में 'न्यायिक स्वतंत्रता के मानक और मौलिक लोकतांत्रिक सिद्धांत' लागू किए जाएंगे।

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पूर्व प्रमुख ललित मोदी ने घोषणा की है कि वह कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर उनकी उन टिप्पणियों के लिए यूनाइटेड किंगडम की अदालत में मुकदमा दायर करेंगे, जिनमें राहुल ने उनका नाम भ्रष्टाचार और मनी लॉन्डरिंग से जोड़ा था। आईपीएल में वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से घिरने के बाद वर्ष 2010 से लंदन में ही बसे हुए ललित मोदी ने माइक्रो-ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर पर गुरुवार को राहुल गांधी पर बरसते हुए कहा, "मैं उन्हें (राहुल) खुद को पूरी तरह मूर्ख साबित करता हुआ देखने के लिए उत्सुक हूं।"

ललित मोदी द्वारा राहुल गांधी के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करने की घोषणा से कुछ ही दिन पहले 'मोदी सरनेम' को लेकर की गई टिप्पणियों के लिए मानहानि के मामले में सूरत की एक अदालत ने राहुल गांधी को दोषी करार दिया था और दो साल कैद की सज़ा सुनाई थी। दरअसल, राहुल गांधी ने वर्ष 2019 में कर्नाटक के कोलार में एक चुनावी रैली के दौरान राहुल ने ललित मोदी और भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी के साथ जोड़कर "सभी चोरों का सरनेम मोदी कैसे हो सकता है...?" टिप्पणी की थी।

बेल्जियम: डोकलाम में सड़क निर्माण को लेकर भारत और चीन के बीच जबरदस्त विवाद रहा है। डोकलाम में भारतीय और चीनी सैनिकों के आमने-सामने होने के छह साल बाद भूटान के प्रधानमंत्री ने बड़ा बयान दिया है। भूटान के पीएम लोटे शेरिंग ने कहा है कि बीजिंग का उच्च ऊंचाई वाले पठार पर विवाद का समाधान खोजने में बराबर की हिस्सेदारी है। भूटान के पीएम ने कहा कि इस क्षेत्र को लेकर नई दिल्ली सरकार का मानना ​​है कि चीन ने यहां अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। भूटान के प्रधानमंत्री के इस ताजा बयान ने भारत की चिंता बढ़ा दी है।

बेल्जियम के दैनिक अखबार 'ला लिबरे' के साथ एक इंटरव्यू में भूटान के प्रधानमंत्री लोटे शेरिंग ने ये बातें कही। उन्होंने कहा, "समस्या को हल करना अकेले भूटान पर निर्भर नहीं है। हम तीन देश हैं। कोई बड़ा या छोटा देश नहीं है। तीनों समान देश हैं।"

क्षेत्रीय विवाद का समाधान खोजने में चीन की हिस्सेदारी पर भूटानी प्रधानमंत्री का बयान नई दिल्ली के लिए चिंता का विषय है।

वाशिंगटन: संयुक्त राज्य अमेरिका कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़े उन मामलों पर नज़र रख रहा है, जो भारतीय अदालतों में चल रहे हैं। यह बात अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रधान उपप्रवक्ता वेदांत पटेल ने सोमवार (स्थानीय समयानुसार) को कही। उन्होंने यह भी कहा कि अमेरिका अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सहित सभी लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति साझा प्रतिबद्धता पर भारत सरकार के साथ लगातार काम कर रहा है। राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म कर दिए जाने से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए वेदांत पटेल ने प्रेस वार्ता में कहा, "कानून के शासन और न्यायिक स्वतंत्रता के लिए सम्मान किसी भी लोकतंत्र की आधारशिला है और हम श्री गांधी (राहुल गांधी) के मामले को भारतीय अदालतों में देख रहे हैं।"

केरल के वायनाड संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद कांग्रेस नेता राहुल गांधी को 'मोदी सरनेम' को लेकर की गई उनकी टिप्पणी की वजह से आपराधिक मानहानि के मामले में दोषी ठहराए जाने की तारीख से शुक्रवार को सांसद के रूप में अयोग्य घोषित कर दिया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख