ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

ब्रसेल्स: रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध के बीच ब्लैक सी में रूसी जेट एक अमेरिकी ड्रोन से टकरा गया। अमेरिकी सेना की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि रूसी जेट ने अमेरिकी ड्रोन के कुछ हिस्सों को क्षतिग्रस्त कर दिया। जानकारी के अनुसार यह घटना तब हुई जब रूसी विमान और अमेरिकी ड्रोन ब्लैक सी के ऊपर चक्कर लगा रहे थे। ब्रसेल्स में नाटो के राजनयिकों ने इस घटना की पुष्टि की है, लेकिन कहा है कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि यह तुरंत एक और टकराव में बदल जाएगा।

एक पश्चिमी सैन्य सूत्र ने नाम न छापने की शर्त पर एएफपी से बात करते हुए कहा कि रूस और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच राजनयिक चैनल सक्रिय हो गए हैं। गौरतलब है कि संयुक्त राज्य अमेरिका निगरानी और हमले दोनों के लिए एमक्यू-9 रीपर का उपयोग करता है और रूसी नौसैनिक बलों पर नज़र रखते हुए काला सागर पर लंबे समय से संचालन कर रहा है।

लाहौर: लाहौर में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को गिरफ्तार करने उनके आवास पर पुलिस की टीम पहुंची हुई है। पीटीआई कार्यकर्ता भी आवास के बाहर इकट्ठा हो गए हैं। इसी बीच इमरान ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि मुझे गिरफ्तार करने से मामला हल नहीं होगा।

''मैं तुम्हारे लिए युद्ध लड़ रहा हूं''

इमरान खान ने कहा, "ईश्वर की कृपा से मेरे पास सब कुछ है, मैं तुम्हारे लिए युद्ध लड़ रहा हूं। मैं जीवन भर लड़ा हूं और लड़ता रहूंगा। लेकिन अगर मुझे जेल में डाल दिया जाता है या मुझे मार दिया जाता है, तो आपको यह साबित करना होगा कि यह कौम इमरान खान के बिना भी संघर्ष करेगी।"

डॉन के मुताबिक, इस्लामाबाद पुलिस ने मंगलवार को लाहौर में इमरान खान के जमान पार्क आवास के बाहर एकत्र हुए पीटीआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ वाटर कैनन और आंसू गैस का सहारा लिया। समर्थकों ने पुलिसकर्मियों पर पथराव भी किया।

लाहौर: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल लाहौर स्थित उनके आवास पर पहुंची। जहां उनके समर्थकों ने इसका जमकर विरोध किया। पुलिस ने कंटेनर लगाकर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष के घर की ओर जाने वाली सभी सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है। जानकारी के अनुसार इमरान खान के समर्थकों ने उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पहंचे पुलिसकर्मियों को लाहौर स्थित उनके घर पहुंचने से रोक दिया है। भ्रष्टाचार के आरोपी पूर्व प्रधानमंत्री के समर्थकों के पथराव के बीच पुलिस वाटर कैनन से लैस बख्तरबंद वाहनों का इस्तेमाल कर रही है।

इधर पीटीआई के वरिष्ठ नेता फारुख हबीब ने मीडिया से कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए इमरान खान फर्जी मामलों में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण नहीं करेंगे। हबीब ने कहा, "महिला न्यायाधीश को धमकाने से संबंधित मामले में गिरफ्तारी वारंट को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय ने आज निलंबित कर दिया। देखते हैं कि पुलिस अब क्या नया वारंट लेकर आती है।

नई दिल्ली: यूक्रेन के खिलाफ युद्ध में रूस को काफी नुकसान हो चुका है। पिछले साल फरवरी में जिस वक्त रूस ने अपनी सेना को यूक्रेन भेजा था, बहुत-से विशेषज्ञों का मानना था कि युद्ध से यूक्रेन को बहुत नुकसान होगा, लेकिन यूक्रेन अपने बेहद मज़बूत पड़ोसी के सामने डटा रहा, और रूस के बहुत-से सैनिक भी मार गिराए। अब हालात पलट चुके हैं और विशेषज्ञों ने रूस को लेकर और इससे भी ज़्यादा अहम रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन को लेकर भविष्यवाणियां करना शुरू कर दिया है। अब, एक पूर्व रूसी राजनयिक ने 'न्यूज़वीक' से कहा है कि अगर पुतिन अपनी शर्तों पर युद्ध जीतने में नाकाम रहते हैं, तो आने वाले समय में वह इस्तीफा देने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

पिछले साल यूक्रेन के खिलाफ युद्ध शुरू होने पर सार्वजनिक रूप से इस्तीफा देने वाले बोरिस बोन्डारेव ने 'न्यूज़वीक' से कहा, "(व्लादिमिर) पुतिन को बदला जा सकता है... वह सुपरहीरो नहीं हैं... उनके पास कोई सुपरपॉवर नहीं हैं... वह एक मामूली डिक्टेटर हैं।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख