ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

इस्लामाबाद: पाकिस्‍तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हालात बेहद खराब होते जा रहे हैं। अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और कनाडा ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद राजनीतिक अशांति का हवाला देते हुए अपने नागरिकों के लिए नई ट्रैवल एडवाइजरी जारी की है। एआरवाई न्यूज ने यह जानकारी दी है। एआरवाई न्यूज ने बताया कि पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष इमरान खान को अल-कादिर ट्रस्ट भ्रष्टाचार मामले में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने गिरफ्तार किया है। उनकी गिरफ्तारी के बाद देशभर में पीटीआई कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया और उनकी रिहाई की मांग की।

अमेरिकी दूतावास द्वारा जारी ताजा एडवाइजरी में कहा गया है, "अमेरिकी दूतावास इस्लामाबाद में प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़पों की पहले की खबरों और छिटपुट प्रदर्शनों की निगरानी कर रहा है। ऐसे में पाकिस्‍तान की जगह कहीं और जाने की योजना बनाई जा सकती है।" इस्लामाबाद में अमेरिकी दूतावास ने 'राजनीतिक यातायात व्यवधान और प्रतिबंधों' के कारण 10 मई तक के लिए कांसुलर अपॉइंटमेंन्ट्स को रद्द कर दिया है।

इस्लामाबाद: पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को मंगलवार को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में गिरफ्तार किए जाने के कुछ घंटों बाद ही ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को पाकिस्तान के कुछ हिस्सों में निलंबित कर दिया गया था। आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर के मुताबिक, पाकिस्तान में सैकड़ों यूजर्स ने यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक को एक्सेस करने में परेशानी की शिकायत की है।

पूर्व प्रधानमंत्री की नाटकीय गिरफ्तारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बड़ी संख्या में अर्धसैनिक बल के जवानों ने खान को पकड़ लिया और उन्हें एक बंद वाहन में ले गए। पीटीआई के ट्विटर हैंडल से अपलोड किए गए वीडियो को व्यापक रूप से शेयर किया गया और समर्थकों से सड़कों पर उतरने और नेता की गिरफ्तारी का विरोध करने का आह्वान किया गया।

रावलपिंडी में इमरान खान के गुस्‍साए समर्थक पाकिस्‍तान के सेना मुख्‍यालय में घुस गए। उनके सेना मुख्यालय में घुसने का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में उनके समर्थक हाथ में डंडे लिए दिख रहे हैं।

इस्लामाबाद: पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद उनके समर्थक खासे गुस्से में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपने नेता की गिरफ्तारी से गुस्साए समर्थक मंगलवार को रावलपिंडी स्थित पाकिस्‍तानी सेना के मुख्‍यालय में घुस गए। इमरान खान के समर्थकों का सेना मुख्यालय में घुसने का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में उनके समर्थक हाथ में डंडे लिए दिख रहे हैं। बता दें कि इमरान खान को मंगलवार दोपहर को पाकिस्‍तानी रेंजर्स ने गिरफ्तार किया था। इसके बाद से ही उनके समर्थक कई शहरों में प्रदर्शन कर रहे हैं।

पाकिस्‍तान से इमरान खान समर्थकों के सेना मुख्‍यालय में घुसने का वीडियो सामने आया है, जिसमें प्रदर्शनकारी सेना मुख्‍यालय का गेट खोलकर अंदर घुसते नजर आ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों के हाथों में लाठी-डंडे नजर आ रहे हैं। वहीं सबसे हैरान करने वाली बात ये रही कि इस वीडियो में सेना मुख्‍यालय के गेट पर कोई सुरक्षाकर्मी नजर नहीं आ रहा है। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान को रेंजर्स ने उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब रिश्वतखोरी के आरोप में वह अदालत में पेश हुए।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान गिरफ्तार हो गए हैं। उन्हें इस्लामाबाद हाईकोर्ट के बाहर से पाकिस्तानी रेंजर्स ने अरेस्ट कर लिया। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को रेंजर्स ने उस वक्त हिरासत में लिया, जब रिश्वतखोरी के आरोप में वह अदालत में पेश हुए थे। उनके वकील फैसल चौधरी ने यह बात कही। पीटीआई के उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने कहा कि अदालत पर “रेंजर्स का कब्जा” है और वकीलों को “यातना दी जा रही है।”

वहीं इस्लामाबाद पुलिस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट के मुताबिक, इमरान खान को अल कादिर ट्रस्ट केस से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में अरेस्ट किया गया है। इमरान खान अपने खिलाफ दर्ज मामलों में जमानत लेने कोर्ट पहुंचे थे। पीटीआई के एक और नेता अजहर मसवानी ने आरोप लगाया कि रेंजर्स द्वारा अदालत के अंदर से 70 वर्षीय खान का “अपहरण” किया गया। उन्होंने कहा कि पार्टी ने देश भर में प्रदर्शन का तत्काल आह्वान किया है। पार्टी के एक अन्य नेता ने ट्विटर पर वीडियो संदेश में कहा कि वे इमरान खान को प्रताड़ित कर रहे हैं...वे खान साहब को पीट रहे हैं। उन्होंने खान साहब के साथ कुछ किया है।”

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख