ताज़ा खबरें
संभल हिंसा: सपा सांसद बर्क और पार्टी विधायक के बेटे पर मुकदमा
संसद में अडानी के मुद्दे पर हंगामा, राज्यसभा पूरे दिन के लिए स्थगित
संभल में मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा:अब तक 4 लोगों की मौत
निज्जर हत्याकांड: कनाडा में चार भारतीयों के खिलाफ सीधे होगा ट्रायल

वाशिंगटन: अमेरिका में गोलीबारी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को भी टेक्सस के एक मॉल में भीषण गोलीबारी हुई है, जिसमें बच्चों समेत नौ लोगों की मौत हो गई। हालांकि, पुलिस ने संदिग्ध को मारकर अब मॉल को सुरक्षित कर दिया है।

दरअसल, शनिवार को डलास के उत्तर में एक व्यस्त मॉल में एक बंदूकधारी ने गोली मारकर 9 लोगों की हत्या कर दी और कम से कम सात अन्य लोग फायरिंग में घायल हो गए। शहर के पुलिस प्रमुख ब्रायन हार्वे ने प्रेस को बताया कि उनका मानना है कि बंदूकधारी ने अकेले ही इस घटना को अंजाम दिया था। हालांकि, उसके मकसद का पता नहीं चल पाया है। बता दें कि पुलिस ने संदिग्ध को मार गिराया है।

बताते चलें कि एलन प्रीमियम आउटलेट्स मॉल में हुई इस गोलीबारी के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया था। एलन पुलिस विभाग ने कहा कि मॉल में सक्रिय जांच अभियान चलाए जाने के बाद कई सुरक्षा एजेंसियों की मदद से मॉल को सुरक्षित करने में मदद मिल गई है। अब कोई सक्रिय खतरा नहीं है।

मॉस्को: रूस ने आज यूक्रेन पर राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की जान लेने की कोशिश करने का आरोप लगाया. उसने दावा किया कि उसने यूक्रेन द्वारा लॉन्च किए गए दो ड्रोन को मार गिराया। बयान में कहा गया है, "रूसी पक्ष जहां और जब उचित समझे, जवाबी कार्रवाई करने का अधिकार सुरक्षित रखता है।" क्रेमलिन ने कहा कि वह कथित हमले को "एक सुनियोजित आतंकवादी कृत्य और रूसी संघ के राष्ट्रपति की जान लेने का एक प्रयास" मानता है।

क्रेमलिन ने एक बयान में कहा, "दो मानव रहित व्हीकल को क्रेमलिन की ओर लक्षित किया गया था... डिवाइसों को निष्क्रिय कर दिया गया।" बयान में कहा गया है कि पुतिन घायल नहीं हुए और क्रेमलिन इमारत को कोई क्षति नहीं हुई।

सैन्य समाचार आउटलेट ज़्वेज़्दा चैनल सहित रूसी सोशल मीडिया पर प्रसारित एक असत्यापित वीडियो में कथित घटना के बाद ऊंची दीवारों वाले गढ़ में मुख्य क्रेमलिन पैलेस के पीछे हल्का धुआं उठता हुआ दिखाई दे रहा है।

बेलग्रेड: सर्बिया की राजधानी बेलग्रेड में फायरिंग की घटना सामने आई है। बीबीसी की खबर के मुताबिक, एक 14 वर्षीय छात्र ने एक स्कूल में छात्रों और सुरक्षा गार्डों पर फायरिंग की है। स्थानीय समाचार एजेंसी तंजुग की रिपोर्ट के हवाले से बीबीसी ने बताया कि फायरिंग में कम से कम 9 लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में 8 बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि सातवीं कक्षा के छात्र को गिरफ्तार किया गया है।

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्बिया के आंतरिक मंत्रालय ने कहा कि एक 14 वर्षीय लड़के ने अन्य छात्रों और सुरक्षा गार्डों पर गोलियां चलाने से पहले बुधवार सुबह बेलग्रेड के एक क्लास में अपने टीचर को गोली मार दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक, घटना व्लादिस्लाव रिब्निकर प्राइमरी स्कूल की है। यहां एक छात्र के पिता मिलन मिलोसेविच ने कहा कि उनकी बेटी उस क्लास में थी, जहां बंदूक से गोली चलाई गई।

मिलोसेविच ने बताया, "वह भागने में सफल रही। लड़के ने पहले टीचर को गोली मारी और फिर अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी।"

सैंटो डोमिंगो: भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने 28 अप्रैल को सेंटो डोमिंगो में कहा कि चीन के साथ सीमा प्रबंधन समझौतों के उल्लंघन के कारण भारत-चीन के संबंध असामान्य हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर 28 अप्रैल को सेंटो डोमिंगो पहुंचे थे। एस जयशंकर की डोमिनिकन गणराज्य देश की पहली आधिकारिक यात्रा है। विदेश मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि 'अपनी पहली आधिकारिक यात्रा के लिए सेंटो डोमिंगो पहुंचा।

जयशंकर ने यहां डोमिनिकन गणराज्य के राजनयिक स्कूल के राजनयिक कोर और यंग माइंड्स को संबोधित करते हुए कहा, भारत ने पूरे क्षेत्र में कनेक्टिविटी, संपर्क और सहयोग में नाटकीय बदलाव देखा है। हालांकि, सीमा पार आतंकवाद के मद्देनजर पाकिस्तान इसका अपवाद बना हुआ है। चाहे वह अमेरिका हो, यूरोप, रूस या जापान, हम यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि ये सभी संबंध विशिष्टता की मांग किए बिना आगे बढ़ें। वहीं, सीमा विवाद और वर्तमान में भारत और चीन के संबंधों की असामान्य प्रकृति के कारण चीन अलग श्रेणी में आता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख