ताज़ा खबरें

इस्लामाबाद: पाकिस्तानी वायुसेना में आज 16 नए जेएफ-17 लड़ाकू विमान शामिल किए गए। इस मौके पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने कहा कि उनका देश किसी भी आक्रामक कार्रवाई के खिलाफ अपनी सीमाओं की रक्षा करने के लिए तैयार है। जेएफ-17 लड़ाकू विमानों का निर्माण चीन के साथ संयुक्त रूप से किया गया है। पाकिस्तानी पंजाब प्रांत के एटक इलाके में स्थित पाकिस्तान एयरोनॉटिक्स कॉम्पलेक्स में आज इन विमानों को पाकिस्तानी वायुसेना के सुपुर्द किया गया। पाकिस्तान में निर्मित इन विमानों को पाकिस्तानी वायुसेना के 14-स्क्वाड्रन में शामिल किया गया। इस मौके पर पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान एक अमनपसंद देश है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय खासकर पड़ोसियों के साथ शांतिपूर्ण संबंध बरकरार रखने का इच्छुक है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान किसी भी आक्रामक कार्रवाई से अपने राष्ट्रीय हितों और अपनी सीमाओं की रक्षा करने को प्रतिबद्ध है।

 

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने आज भारत पर आरोप लगाया कि वह अपनी सैन्य क्षमता निर्माण के माध्यम से क्षेत्रीय शांति को खतरे में डाल रहा है। पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता नफीस जकरिया ने कहा, ‘भारतीय रक्षा निर्माण क्षेत्र के हित में नहीं है। यह गंभीर चिंता का विषय है और क्षेत्र में शांति को खतरे में डाल रहा है और सामरिक संतुलन को बिगाड़ रहा है।’ जकरिया की यह टिप्पणी उस वक्त आई है जब कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने दावा किया था कि भारत ‘गुप्त परमाणु शहर’ का निर्माण कर रहा है और परमाणु हथियारों का जखीरा एकत्र कर लिया है जो क्षेत्र में सामारिक संतुलन के लिए खतरा पैदा करता है। इस्लामाबाद में साप्ताहिक संवाददाता सम्मेलन के दौरान जकरिया ने आरोप लगाया कि कश्मीरियों के खिलाफ भारतीय अत्याचार जस का तस जारी है। उन्होंने भारत पर ‘नियंत्रण रेखा एवं कामकाजी सीमा’ पर संघर्ष विराम के उल्लंघन का भी आरोप लगाया।

वाशिंगटन: शीर्ष अमेरिकी सांसदों ने चेतावनी दी है कि अमेरिका के इस्लामिक स्टेट के साथ ‘पहले से व्यस्त’ होने का फायदा उठाकर अलकायदा दक्षिण एशिया में फिर से खुद को मजबूत कर रहा है और पश्चिमी पाकिस्तान में अपने ‘घर’ से भारत में अपनी विचारधारा के प्रसार की तैयारी कर रहा है। जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सिक्योरिटी स्टडीज के ब्रूस हॉफमैन ने हाउस आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के सदस्यों से कहा, ‘अलकायदा कभी नहीं बदला और वह अब भी यही समझता है कि वह पश्चिम और विशेषकर अमेरिका के खिलाफ अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहा है।’ उन्होंने कमेटी के अध्यक्ष मैक थॉर्नबेरी से कहा, ‘मुझे लगता है कि वह हमारे आईएसआईएस के साथ व्यस्त होने का फायदा उठाकर खुद को फिर से, खासकर दक्षिण एशिया में मजबूत बना रहा है।’ हॉफमैन ने आतंकवाद एवं आतंकवाद के खिलाफ रणनीतियों पर कल कांग्रेस की सुनवाई के दौरान कहा कि अलकायदा भारत में अपनी विचारधारा के प्रसार की तैयारी कर रहा है जो विश्व में सर्वाधिक मुस्लिम जनसंख्या वाले देशों के मामले में दूसरे नंबर पर है। उन्होंने कहा, ‘हम बांग्लादेश और म्यांमा में उसका प्रभाव पहले ही देख रहे हैं।’ कॉम्बेटिंग टेरररिज्म सेन्टर, वेस्ट प्वाइंट के माइकल शीहान ने एक सवाल के जवाब में सांसदों से कहा कि पाकिस्तान का संघ प्रशासित जनजातीय इलाका अलकायदा का ‘घर’ है जो पारंपरिक तौर पर अमेरिका के लिए सबसे बड़ा कूटनीतिक खतरा है।

कराची: पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सहवान कस्बे में स्थित लाल शाहबाज कलंदर दरगाह के भीतर आज (गुरूवार) हुए आत्मघाती विस्फोट में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई और 250 से अधिक लोग घायल हो गए। पाकिस्तान में एक सप्ताह के भीतर यह पांचवां आतंकी हमला हुआ है। पुलिस के अनुसार यह धमाका सूफी रस्म ‘धमाल’ के दौरान हुआ। विस्फोट के समय दरगाह के परिसर के भीतर सैकड़ों की संख्या में जायरीन मौजूद थे। तालुका अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक मोइनुद्दीन सिद्दीकी के हवाले से ‘डान’ ने खबर दी है कि कम से कम 72 शवों और 250 से अधिक घायलों को अस्पताल लाया गया है।इलाके के अस्पतालों में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है। घटनास्थल से अस्पतालों की दूरी बहुत अधिक है। सबसे निकट चिकित्सा परिसर 40 से 50 किलोमीटर की दूरी पर है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तारिक विलायत ने बताया कि शुरूआती रिपोर्ट से पता चलता है कि यह आत्मघाती विस्फोट है। विस्फोट दरगाह में महिलाओं के लिए आरक्षित क्षेत्र में हुआ। विलायत ने कहा, ‘सहवान पुलिस की ओर से प्रदान की गई शुरूआती सूचना के अनुसार यह आत्मघाती विस्फोट मालूम पड़ता है। मैं सहवान जा रहा हूं।’ बचाव अधिकारियों ने कहा कि पर्याप्त एंबुलेंस नहीं होने की वजह से मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। सप्ताह में गुरूवार के दिन बड़ी संख्या में लोग दरगाह जाते हैं। विलायत ने कहा, ‘हैदराबाद और निकट के स्थानों से एंबुलेंस को मौके पर भेजा गया।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख