ताज़ा खबरें

मोगादिशू: राजधानी मोगादिशू के एक व्यस्त बाजार में विस्फोट में रविवार को कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 लोग घायल हो गए। जिला आयुक्त अहमद अबदुल्ले ने बताया कि एक रेस्त्रां के निकट खड़ी कार बम में धमाका हुआ। यह धमाका व्यस्त समय में हुआ जब खरीदार और कारोबारी बाजार में जमा थे। आठ फरवरी को सोमालिया के नए राष्ट्रपति के चुने जाने के बाद यह पहला विस्फोट है। इस धमाके में घायल हुए मोहम्मद हाजी ने बताया, ‘किसी ने यहां एक कार खड़ी कर दी और विस्फोट से पहले वहां से चले गए।’ इससे पहले, पुलिस अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि राजधानी में मदीना इलाके के कावो गोदे में हुआ यह विस्फोट शक्तिशाली था जो शायद किसी कार बम से किया गया। विस्फोट से दुकानों को बहुत नुकसान पहुंचा। इस विस्फोट से कुछ ही घंटे पहले उग्रवादी संगठन अल-शबाब ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुलाही मोहम्मदी को ‘धर्मभ्रष्ट’ कह कर खारिज कर दिया था।

 

वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप फ्लोरिडा में एक रैली में भी मीडिया पर जमकर बरसे और इसे बेईमान करार दिया। उन्होंने यह भी कहा कि उनका प्रशासन काफी सुचारू रूप से काम कर रहा है। राष्ट्रपति के रूप में ट्रंप को देश की कमान संभाले अभी एक महीने से कम समय हुआ है और यह कई तरह के विवादों से घिरा रहा है। ट्रंप ने 9,000 लोगों की भीड़ को संबोधित करते हुये कहा कि वह फर्जी खबर के बिना अपने समर्थकों से बात करना चाहते हैं। परेशान और नाराज ट्रंप ने आरोप लगाया कि मीडिया का अपना खुद का एजेंडा है। उन्होंने लोगों से कहा, ‘उनका (मीडिया का) एजेंडा आपका एजेंडा नहीं है।’ ट्रंप की यह रैली उसी तरह की थी जैसी राष्ट्रपति चुनाव के दौरान होती थी। उन्होंने अपने समर्थकों से कहा कि उनके प्रशासन में सब अच्छा चल रहा है। उन्होंने इसके साथ ही व्हाइट हाउस के भीतर मतभेदों के आरोपों को भी खारिज किया। उन्होंने एक बड़ी गड़बड़ी विरासत में मिलने का दावा करते हुये कहा, ‘आपने देखा कि बहुत कम समय में हमने क्या हासिल किया। व्हाइट हाउस बहुत सुचारू रूप से काम कर रहा है। यह बेईमान मीडिया एक के बाद एक झूठी खबर प्रकाशित करता है बिना किसी सूत्र के। यहां तक कि वे कहते हैं कि उनके पास सूत्र हैं।’ ट्रंप ने कहा कि लेकिन ‘सभी झूठ, गलत तथ्य पेश करने और झूठी खबर’ देने के बावजूद मीडिया चुनाव में उन्हें पराजित नहीं कर सका।

म्युनिख (जर्मनी): रूस ने पुरानी पड़ चुकी पश्चिम के प्रभुत्व वाली विश्व व्यवस्था के अंत का आह्वान किया। हालांकि अमेरिकी उप राष्ट्रपति माइक पेंस ने नाटो में अपने साझेदारों के प्रति वाशिंगटन की दृढ़ प्रतिबद्धता जताई। रूसी विदेश मंत्री सर्जेई लावरोव ने पश्चिम से बिल्कुल उलट नजरिया रखा और कहा कि रूस अमेरिका के साथ ‘परिणामवादी’ रिश्ता स्थापित करना चाहता है। इससे कुछ घंटे पहले ही पेंस ने मॉस्को के फिर से पैर पसारने के खिलाफ यूरोप के साथ खड़े होने का संकल्प दोहराया। लावरोव ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि दुनिया कोई लोकतांत्रिक विश्व व्यवस्था चुनेगी पश्चिमी प्रभुत्व से इतर कोई जिसमें हर देश अपनी संप्रभुता से परिभाषित हो।’ उन्होंने कहा कि पश्चिम की ओर से मुकाबले का आह्वान का समय अब खत्म हो गया, जबकि नाटो शीत युद्ध की निशानी है। लावरोव ने कहा कि रूस इसके स्थान पर अमेरिका से ऐसे रिश्ते स्थापित करना चाहता है जो ‘परस्पर सम्मान और वैश्विक स्थिरता के लिए हमारी जिम्मेदारी के साथ परिणामवादी’ हो।

वाशिंगटन: अमेरिकी सामान को अधिक से अधिक खरीदने और अमेरिकी लोगों को नौकरी देने पर जोर देते हुए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ‘बाई अमेरिकन एंड हायर अमेरिकन’ का नया मंत्र दिया है और कारोबारी नियमों को बेहद सख्ती से लागू करने तथा विदेशी धोखाधड़ी रोकने का संकल्प जताया है। ट्रम्प ने बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान के उद्घाटन के दौरान अपनी टिप्पणी में कहा, ‘हम लोग बेहद सख्ती से कारोबारी नियमों को लागू करने और विदेशी धोखाधड़ी को रोकने जा रहे हैं। जबरदस्त धोखा है। हम लोग अपनी फैक्टरियों में अपने कामगारों द्वारा बने सामान चाहते हैं, जिन पर वो चार शानदार शब्द खुदे हों ‘मेड इन यूएस’।’ कार्यक्रम में मौजूद लोगों की तालियों की गड़गड़ाहट के बीच ट्रम्प ने कहा, ‘आपका राष्ट्रपति होने के नाते अमेरिकी भावना को ताकत दिलाने और अपने महान लोगों को काम पर वापस लाने के लिये मैं हर वो काम करूंगा जो मैं कर सकता हूं। यही हमारा मंत्र है : ‘बाई अमेरिकन एंड हायर अमेरिकन’।’ ट्रम्प ने वहां मौजूद लोगों को याद दिलाया कि उन्होंने अपने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि सत्ता में आने पर अमेरिका के अंदर नौकरियां वापस लाने के लिये सबकुछ करेंगे, जिसकी शुरआत पहले ही हो चुकी है। उन्होंने कहा, ‘नवंबर से नौकरियों में बढ़ोत्तरी शुरू हो चुकी है। हम लोग देख रहे हैं कि कंपनियां अमेरिका में फैक्टरियां लगा रही हैं और देश के लोगों को नौकरी पर रख रही हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख