इस्लामाबाद: पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने आज प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के परिवार से कहा कि वे लंदन स्थिति फ्लैटों के स्वामित्व को स्थापित करने के लिए दस्तावेजी सबूत पेश करें। ये संपत्तियां पनामा पेपर्स मामले के सामने आने के बाद परिवार के कुछ सदस्य के जांच के दायरे में हैं। शरीफ और उनके परिवार की कथित संलिप्तता वाले पनामागेट मामले की सुनवाई दो सप्ताह के बाद आरंभ हुई। पनामा पेपर्स के सामने आने के बाद शरीफ परिवार की विदेश में कथित संपत्तियों का ब्यौरा सामने आया। न्यायालय की पांच सदस्यीय पीठ ने शरीफ परिवार से कहा कि वह यह साबित करने के लिए दस्तावेजी सबूत पेश करे कि प्रधानमंत्री के बेटे हुसैन नवाज लंदन में पार्क लेन स्थित फ्लैटों के लाभान्वित मालिक हैं। न्यायमूर्ति अजमत सईद शेख ने सवाल किया, ‘वह दस्तावेज कहा हैं जो दिखाता है कि हुसैन नवाज फ्लैटों के लाभान्वित मालिक हैं।’ शीर्ष अदालत ने शरीफ के परिवार के वकील से यह भी कहा कि वह ‘मिनेरवा सर्विसेज लिमिटेड’ के साथ समझौते का विवरण प्रदान करे।