ताज़ा खबरें

मोगादिशू: राजधानी मोगादिशू के एक व्यस्त बाजार में विस्फोट में रविवार को कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई जबकि 50 लोग घायल हो गए। जिला आयुक्त अहमद अबदुल्ले ने बताया कि एक रेस्त्रां के निकट खड़ी कार बम में धमाका हुआ। यह धमाका व्यस्त समय में हुआ जब खरीदार और कारोबारी बाजार में जमा थे। आठ फरवरी को सोमालिया के नए राष्ट्रपति के चुने जाने के बाद यह पहला विस्फोट है। इस धमाके में घायल हुए मोहम्मद हाजी ने बताया, ‘किसी ने यहां एक कार खड़ी कर दी और विस्फोट से पहले वहां से चले गए।’ इससे पहले, पुलिस अधिकारी कैप्टन मोहम्मद हुसैन ने बताया कि राजधानी में मदीना इलाके के कावो गोदे में हुआ यह विस्फोट शक्तिशाली था जो शायद किसी कार बम से किया गया। विस्फोट से दुकानों को बहुत नुकसान पहुंचा। इस विस्फोट से कुछ ही घंटे पहले उग्रवादी संगठन अल-शबाब ने नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद अब्दुलाही मोहम्मदी को ‘धर्मभ्रष्ट’ कह कर खारिज कर दिया था।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख