ताज़ा खबरें

न्यू ओर्लियंस (अमेरिका): अमेरिका के न्यू ओर्लियंस शहर में एक ट्रक परेड देख रहे लोगों की भीड़ में जा घुसा जिसमें 28 लोग घायल हो गये। संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस प्रमुख माइकल हैरिसन ने बताया कि संदिग्ध से नशे में ट्रक चलाने को लेकर पूछताछ की जा रही है। संवाददाताओं ने हैरिसन से दो बार पूछा कि क्या यह आतंकवाद से जुड़ा मामला है। हालांकि उन्होंने कहा, ‘नहीं’, यह नशे में गाड़ी चलाने का मामला लग रहा है। शहर के आपातकालीन सेवाओं के निदेशक डॉ. जेफ एल्डर ने कहा कि घटना के बाद 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। सात अन्य घायलों ने अस्पताल जाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि घायलों में न्यू ओर्लियंस की एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हजारों लोग परेड देखने के लिए यहां आते हैं। एल्डर ने बताया कि घायलों की जांच अभी चल रही है।घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने न्यू ओर्लियंस के अधिवक्ता को बताया कि जब वह चौराहे से जा रही थी तो उससे कुछ ही फुट की दूरी से एक ट्रक तेजी से गुजरा। 20 वर्षीय कोर्टनी मैककिन्नीस ने अधिवक्ता को बताया कि ऐसा लग रहा था कि ड्राइवर को यह पता ही नहीं था कि उसने अभी-अभी क्या किया है।

इस्लामाबाद: एक शीर्ष न्यायाधीश ने कहा है कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के अदालत कर्मचारियों को अदालत और उसके बाहर रोजाना बिल्कुल समय पर नमाज पढ़नी पड़ेगी क्योंकि उनकी सालाना वाषिर्क वेतन वृद्धि निर्धारित समय पर नियमित रूप से नमाज पढ़ने पर ही निर्भर करेगी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर है कि पीओके के सुप्रीम कोर्ट 12 वें मुख्य न्यायाधीश की शपथ लेने वाले न्यायमूर्ति इब्राहिम जिया ने अदालत कर्मचारियों को अदालत और नमाज के समय में समयपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा, ‘अदालत कर्मचारियों की सालाना वेतन वृद्धि अब निर्धारित समय पर नियमित रूप से नमाज पढ़ने पर निर्भर करेगी।’ उन्होंने घोषणा की कि नमाज पढ़ना अदालत के सभी कर्मचारियों के लिए अनिवार्य है। पांच बार नमाज पढ़ना इस्लाम में मुसलमानों के लिए अनिवार्य धार्मिक कर्तव्य है।

लॉस एंजिलिस: रियान मर्फी अपने चौथे सीजन ‘अमेरिकन क्राइम स्टोरी’ की कहानी पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की प्रकरण पर केंद्रित कर रहे हैं। उनकी योजना मोनिका लेविंस्की के किरदार के लिए वह कोई नया चेहरा लाने की है। मर्फी ने पहले कहा था कि वह इस किरदार में कोई नया चेहरा लाने पर विचार कर रहे हैं। द हॉलीवुड रिपोर्टर के मुताबिक, मर्फी ने ऐसा करने के पीछे कारण भी बताया है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि मोनिका पर जो गुजरी है, उसे नए चेहर के माध्यम से पेश करें।

मेक्सिको सिटी: मेक्सिको के विदेश मंत्री ने अमेरिका को चेतावनी दी है कि यदि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीमा पर दीवार बनाने के लिए मेक्सिको से आयात होने वाले सामान पर कर लगाते हैं तो उनका देश भी अमेरिकी उत्पादों पर टैक्स लगाएगा। विदेश मंत्री लुइस विदेग्रे ने शुक्रवार को रेडियो फार्मूला से कहा, ‘मेक्सिको के सामने अब यह मौखिक धमकी नहीं रह गई है। यह अब एक हकीकत बन गई है। मेक्सिको की सरकार को जवाब देना ही होगा।’ उन्होंने कहा, ‘इसका जवाब अमेरिका से आने वाले हर आयात पर आम टैक्स लगाना नहीं होगा क्योंकि इससे मेक्सिको के उपभोक्ता को नुकसान पहुंचेगा। हम इसे चुनिंदा तरीके से करेंगे।’ ट्रंप द्वारा मेक्सिको और अमेरिका की सीमा पर 3200 किलोमीटर की दीवार बनाने का भुगतान मेक्सिको से करवाने पर जोर दिए जाने के कारण दोनों पड़ोसी देशों के बीच बीते कई दशकों में अब तक का सबसे भारी कूटनीतिक तनाव चल रहा है। मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरीके पेना नीटो की सरकार ने ऐसे किसी भी कदम के प्रति कड़ा विरोध जताया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख