ताज़ा खबरें

न्यू ओर्लियंस (अमेरिका): अमेरिका के न्यू ओर्लियंस शहर में एक ट्रक परेड देख रहे लोगों की भीड़ में जा घुसा जिसमें 28 लोग घायल हो गये। संदिग्ध को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस प्रमुख माइकल हैरिसन ने बताया कि संदिग्ध से नशे में ट्रक चलाने को लेकर पूछताछ की जा रही है। संवाददाताओं ने हैरिसन से दो बार पूछा कि क्या यह आतंकवाद से जुड़ा मामला है। हालांकि उन्होंने कहा, ‘नहीं’, यह नशे में गाड़ी चलाने का मामला लग रहा है। शहर के आपातकालीन सेवाओं के निदेशक डॉ. जेफ एल्डर ने कहा कि घटना के बाद 21 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनमें से पांच की हालत गंभीर है। सात अन्य घायलों ने अस्पताल जाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि घायलों में न्यू ओर्लियंस की एक पुलिस अधिकारी भी शामिल है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब हजारों लोग परेड देखने के लिए यहां आते हैं। एल्डर ने बताया कि घायलों की जांच अभी चल रही है।घटनास्थल पर मौजूद एक महिला ने न्यू ओर्लियंस के अधिवक्ता को बताया कि जब वह चौराहे से जा रही थी तो उससे कुछ ही फुट की दूरी से एक ट्रक तेजी से गुजरा। 20 वर्षीय कोर्टनी मैककिन्नीस ने अधिवक्ता को बताया कि ऐसा लग रहा था कि ड्राइवर को यह पता ही नहीं था कि उसने अभी-अभी क्या किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख