ताज़ा खबरें

काबुल: तालिबान ने दक्षिण हेलमंड प्रांत में एक मुख्य जिले पर कब्जा कर लिया है जबकि देश के उत्तरी हिस्से में अफगानिस्तान के एक अधिकारी ने अपनी राइफल से सो रहे नौ पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी। यह जानकारी अफगानिस्तान के अधिकारियों ने दी है। अफगानिस्तान में कभी ब्रिटेन और अमेरिकी सैनिकों का सबसे खतरनाक युद्ध क्षेत्र माने जाने वाले सांगीन जिले पर कब्जा ऐसे समय में हुआ है जब तालिबान हेलमंड में अपना विस्तार करने में जुटा हुआ है। सांगीन के पुलिस प्रमुख मोहम्मद रासुल का कहना है कि तालिबान लड़ाकों ने बृहस्पतिवार (23 मार्च) की सुबह जिले पर नियंत्रण कर लिया। पुलिस प्रवक्ता माफुज अकबरी का कहना है कि एक सुरक्षा चौकी पर गुरुवार (23 मार्च) को एक अधिकारी ने नौ पुलिसकर्मियों को मार डाला।

काहिरा: मिस्र के अशांत सिनाई प्रायद्वीप में इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों पर छापे के दौरान दो बमों के विस्फोट में दस सैनिक और 17 आतंकवादी मारे गए। सैन्य प्रवक्ता कर्नल तामेर अल रेफाय ने बताया कि मध्य सिनाई में सड़क किनारे बम धमाकों में तीन अधिकारियों समेत 10 सैन्यकर्मी मारे गए. आतंकवादियों ने उनपर छापा मारे जाने पर सेना के दो वाहनों को निशाना बनाया था। प्रवक्ता के अनुसार छापों में 15 आतंवादी भी मारे गए और सात आतंकवादी गिरफ्तार किये गये. उत्तर और मध्य सिनाई में जनवरी, 2011 की क्रांति के बाद से कई हमले हो चुके हैं। इसी क्रांति के चलते पूर्व राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक अपदस्थ हुए थे। पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद मोरसी को सत्ता से हटाये जाने के बाद से पुलिस और सेना पर हमले तेज हो गये हैं। मोरसी के शासन के खिलाफ जबर्दस्त प्रदर्शन के बाद सेना ने उन्हें 2013 में उनके पद से हटा दिया था।

 

इस्लामाबाद: कश्मीर को विभाजन का ‘अधूरा एजेंडा’ बताते हुए पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन ने गुरुवार को भारत पर ‘सिलसिलेवार’ तौर पर संघर्ष विराम उल्लंघन करके क्षेत्रीय शांति को ‘खतरे में डालने’ का आरोप लगाया। वार्षिक गणतंत्र दिवस सैन्य परेड में हुसैन ने कहा, ‘पाकिस्तान भारत के साथ बातचीत को तैयार है और कश्मीर मुद्दे को हल करना चाहता है जो बंटवारे का अधूरा एजेंडा है।’ इस परेड में पहली बार चीन और सउदी अरब के सैनिकों ने शिरकत की है। उन्होंने कहा, ‘हम पूरी दुनिया से, खासतौर से पड़ोसियों के साथ अमन और दोस्ती चाहते हैं, लेकिन भारत ने अपने गैरजिम्मेदाराना रवैये, नियंत्रण रेखा और कामकाजी सीमा पर लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन करके क्षेत्र की शांति को खतरे में डाला है।' इस वार्षिक परेड में पाकिस्तान की स्वदेशी तौर पर विकसित की गई मिसाइलें और वायु रक्षा प्रणाली का प्रदर्शन किया गया। हुसैन ने कहा कि पाकिस्तान की सुरक्षा अभेद्य है और इसकी परमाणु क्षमताएं वैश्विक और क्षेत्रीय शांति सुनिश्चित करने के लिए हैं। उन्होंने कहा कि देश क्षेत्र में उभरती हुई मजबूत अर्थव्यवस्था है। परेड में पहली बार चीनी और सउदी सैनिकों ने शिरकत की. इसके अलावा तुर्की का ‘मेहर’ सैन्य बैंड भी शामिल हुआ। पाकिस्तान ने परेड के दौरान एफ-16, जेएफ-17 थंडर्स, मिराज, एडब्ल्यूएसी, पी3-सी ओरियोन और एफ-7 से अपनी सैन्य क्षमताओं का प्रदर्शन किया।

वाशिंगटन: अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि इस्लामिक स्टेट के सरगना अबू बकर अल बगदादी की मौत नजदीक आ चुकी है क्योंकि अमेरिका समर्थित सुरक्षा बल सीरिया एवं इराक में जेहादियों के काफी निकट पहुंच गए हैं। टिलरसन ने वाशिंगटन में कहा, ‘अबू बकर बगदादी के सभी प्रमुख सिपहसालार मारे जा चुके हैं जिनमें पेरिस एवं ब्रसेल्स हमलों के मास्टरमाइंड भी शामिल है।’ उन्होंने कहा, ‘यह सिर्फ कुछ समय की बात रह गई जब बगदादी को मार गिराया जाएगा।’ इस महीने की शुरूआत में एक अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने कहा था कि बगदादी मोसुल भाग गया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख