ताज़ा खबरें

वॉशिंगटन: अमेरिकी रक्षा अधिकारियों ने आशंका जतायी है कि उत्तर कोरिया अगले कई दिनों में एक अन्य मिसाइल प्रक्षेपण कर सकता है। अधिकारियों ने बताया कि अमेरिका ने अलग-थलग पड़े इस देश पर निगरानी बढ़ा दी है और उसने पूर्वी तटीय शहर वॉनसान में वीआईपी सीटों को बनाने के साथ-साथ मिसाइल लॉन्चर को भी देखा है। अधिकारियों ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि नये निगरानी यंत्रों में उपग्रह, ड्रोन और अन्य विमान शामिल हैं। संयुक्त राष्ट्र ने लंबी दूरी के मिसाइल परीक्षण करने को लेकर उत्तर कोरिया पर प्रतिबंध लगाया है। उत्तर कोरिया ने कहा कि वह परमाणु आयुधों से लैस अंतर महाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल विकसित करने के अंतिम चरण में है। यह बैलिस्टिक मिसाइल अमेरिका तक मार कर सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर कोरिया आने वाले कुछ वर्षों में इस क्षमता को हासिल कर सकता है। इससे पहले उत्तर कोरिया ने इस महीने जापान के समुद्र में चार बैलिस्टिक मिसाइल दागी थीं। उत्तर कोरिया ने शनिवार को नये तरीके के उच्च गति वाले रॉकेट इंजन का जमीनी परीक्षण किया था। उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने कहा कि यह परीक्षण इंजन की क्षमता का पता लगाने के लिए था लेकिन हथियार विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी तकनीक उत्तर कोरियाई के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए भी लागू होती है।

व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने मंगलवार को उत्तर कोरिया से पैदा होने वाले खतरे को ‘गंभीर और बढ़ता हुआ’ बताया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख