वॉशिंगटन: माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने वर्ष 2016 की दूसरी छमाही में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले 3.7 लाख से ज्यादा खातों को बंद कर दिया है। पिछले 18 माह में ट्विटर कुल छह लाख से ज्यादा खाते बंद कर चुकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार ट्विटर ने कहा है कि वर्ष 2016 की दूसरी छमाही में उसने आतंकवाद का प्रसार करने वाले 3,76,890 खातों को बंद किया है। कंपनी ने कहा कि करीब-करीब तीन तिमाहियों में उसने जिन खातों को बंद किया है वह उसके खुद बनाए टूल से पकड़ में आए हैं। अमेरिकी मीडिया सीनेट की कल की खबर के अनुसार एक अगस्त 2015 के बाद उसने 6,36,248 ट्विटर खातों को बंद किया है। लंबे समय से अतिवादी और आतंकवादी संगठन ट्विटर का उपयोग राष्ट्रवाद, अलगाववाद और नस्लवाद इत्यादि फैलाने के लिए करते रहे हैं।
कंपनी ने इन बातों को रोकने के लिए कई समूहों के साथ काम किया जिसमें ‘पीपुल अगेंस्ट वॉयलेंट एस्ट्रीमिज्म’ और ‘ल्यूमेन प्रोजेक्ट’ शामिल हैं।