ताज़ा खबरें

लंदन: ब्रिटेन ने गिलगिट-बाल्टिस्तान पर दावे को लेकर पाकिस्तान को झटका दिया है। ब्रिटेन की संसद में पेश एक प्रस्ताव में गलगिट-बाल्टिस्तान को अपना पांचवां प्रांत घोषित करने के प्रयास की निंदा की गयी है। प्रस्ताव में पाकिस्तान के इस कदम को 'मनमाना' करार दिया गया है। कंजरवेटिव पार्टी के सांसद बॉब क्लैकमैन ने 23 मार्च को प्रस्ताव ‘अर्ली डे मोशन’ (ईडीएम) पेश किया। ब्लैकमैन हाउस ऑफ कॉमंस में कश्मीरी हिंदुओं के अधिकारों के समर्थन में अक्सर बोलते हैं। ईडीएम हाउस ऑफ कॉमंस में पेश किया जाने वाला औपचारिक प्रस्ताव है जिसका मकसद किसी मुद्दे की ओर ध्यान खींचना है। प्रस्ताव में कहा गया है कि गिलगिट-बल्टिस्तान पर पाकिस्तान ने 1947 से अवैध कब्जा कर रखा है और वह इस विवादित क्षेत्र का अपने साथ विलय करने का प्रयास कर रहा है। ईडीएम में कहा गया है, ‘यह सदन गिलगिट-बाल्टिस्तान क्षेत्र को पाकिस्तान द्वारा अपना पांचवां प्रांत घोषित करने के मनमाना कदम की निंदा करता है।’ इस प्रस्ताव के अनुसार ‘गिलगिट-बाल्टिस्तान भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य का कानूनी एवं संवैधानिक हिस्सा है जिस पर पाकिस्तान ने 1947 से कब्जा कर रखा है और जहां के लोगों को उनके बुनियादी अधिकारों से उपेक्षित रखा गया है।’

वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया और उन्हें हाल के विधानसभा चुनाव में मिली जीत पर बधाई दी। व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव सीन स्पाइसर ने संवाददाताओं को बताया कि ट्रंप ने मोदी और जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल को चुनावों में उनकी जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि नेताओं ने फोन पर बात की। स्पाइसर ने कहा, राष्ट्रपति ने आज सुबह जर्मन चांसलर मर्केल तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात करके उन्हें उनके दलों की चुनावी जीत पर बधाई दी। हाल में पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए थे और चार राज्य उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा तथा मणिपुर में भाजपा की सरकार बनी थी। पंजाब में कांग्रेस की सरकार बनी थी। विमुद्रीकरण के फैसले के बाद पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव को मोदी की लोकप्रियता पर जनमत संग्रह के रूप में देखा जा रहा था। बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने पदभार संभालने के चार दिन बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोन पर बातचीत की थी। जिसमें भारत को एक ‘सच्चा दोस्त और साझेदार’ बताया था। बातचीत में दोनों नेताओं ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में ‘कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहने’ और रक्षा एवं आर्थिक संबंध को मजबूत करने का संकल्प लिया था।

मेलबर्न: केरल के रहने वाले एक भारतीय शख्स पर ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट के एक रेस्तरां में कुछ किशोरों ने कथित हमला किया और नस्लीय टिप्पणी की। ऑस्ट्रेलिया में नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे और अंशकालिक टैक्सी ड्राइवर के तौर पर काम कर रहे 33 साल के ली मैक्स जॉय ने आरोप लगाया कि उत्तरी होबार्ट के मैक्डॉनल्ड्स रेस्तरां में एक लड़की सहित पांच लोगों ने उन पर टिप्प्णी करते हुए ‘यू ब्लडी ब्लैक इंडियंस’ यानी ‘तुम अश्वेत भारतीय’ कहा और हमला कर किया। कोट्टायम जिले के पुतुप्पल्ली के रहने वाले जॉय ने कहा कि यह घटना उस वक्त हुई जब वह एक यात्रा से लौटने के बाद रेस्तरां में कॉफी पीने गए थे। उन्होंने कहा कि पांच आरोपी स्टोर के भीतर एक कर्मी से बहस कर रहे थे, लेकिन जैसे ही उनकी नजर जॉय की तरफ पड़ी तो वे उन्हीं से भिड़ गए। रेस्तरां में मौजूद लोगों ने जब पुलिस को फोन किया तो हमलावर चले गए, लेकिन वे बाद में फिर आए और जॉय पर दोबारा हमला किया। पिछले आठ साल से ऑस्ट्रेलिया में रह रहे जॉय को रॉयल होबार्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्म के कारण उनके बदन से खून बह रहा था। उनकी सीएटी स्कैन और एक्स-रे जांच भी कराई गई ताकि पता चल सके कि उन्हें अंदरूनी चोट तो नहीं लगी। बाद में जॉय को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और उन्होंने पुलिस को घटना से अवगत कराया।

ढाका: बांग्लादेश के सिलहट में एक भवन में छिपे इस्लामी आतंकवादियों का सफाया करने में शीर्ष कमांडो अंतिम तैयारी कर रहे हैं। कुछ घंटे पहले इमारत परिसर के बाहर इस्लामिक स्टेट के बम धमाकों में छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 50 से अधिक लोग घायल हो गये। एक पुलिस अधिकारी ने मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘इस भवन के आसपास लोगों के आने पर रोक लगाते हुए वहां पाबंदी लगा दी गयी है क्योंकि आतंकवादियों का सफाया करने की अंतिम तैयारी चल रही है।’ डेली स्टार ने मौके पर मौजूद अपने फोटो पत्रकार के हवाले से खबर दी है कि पांच मजिले ‘अतिया महल’ में सुबह नौ बजकर 57 मिनट से कम से कम तीन धमाकों की आवाज सुनाई पड़ी हैं। समीप में एक बड़ा धमाका होने से भवन एक तरफ थोड़ा झुक गया है। गोलियां चलाने की आवाज भी सुनाई पड़ी। लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि कौन गोलियां चला रहा है, उधर सेना आतंकवादियों के सफाये की अंतिम तैयारी में जुटी है। सिलहट स्थित 17 वीं इंफैंट्री डिवीजन के मेजर जनरल अनवारूल मोमेन ‘ट्वाइलाइट’ नामक अभियान की अगुवाई कर रहे हैं जिसमें पुलिस की ‘स्वात’ इकाई एवं आतंकवाद निरोधक इकाइयां मदद कर रही हैं। शीर्ष रैपिड एक्शन बटालियन भी इस अभियान में शामिल है। फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि क्या ये विस्फोट भवन में छिपे आतंकवादियों द्वारा किये गये बम हमले थे?

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख