ताज़ा खबरें

संयुक्त राष्ट्र: सीरिया के वायुसेना अड्डे पर मिसाइल हमले को लेकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में अमेरिका और रूस के बीच टकराव हुआ। अमेरिका ने जहां इस मसले पर ‘‘और अधिक कार्रवाई’’ की चेतावनी दी वहीं रूस ने अमेरिका पर आरोप लगाया कि उसकी ‘‘आक्रामक कार्रवाई’’ अंतरराष्ट्रीय कानून का घोर उल्लंघन है। सीरिया सरकार द्वारा अपने शयरात वायुसेना अड्डे से रासायनिक हथियारों का इस्तेमाल किये जाने की प्रतिक्रिया में अमेरिका ने इसी वायुसेना अड्डे के अंदर 59 टॉमहैंक क्रूज मिसाइलों को उतारा था, जिसके बाद सीरिया में स्थिति को लेकर 15 सदस्यीय सुरक्षा परिषद की कल आपात बैठक हुई। संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत एवं इस महीने सुरक्षा परिषद की अध्यक्ष निक्की हेली ने अमेरिकी मिसाइल हमलों को ‘‘बिल्कुल उचित’’ ठहराया। निक्की ने कहा, ‘‘हमारी सेना ने उस वायुसेना अड्डे को तहस नहस कर दिया है जहां से इस सप्ताह रासायनिक हमले किये गये। ऐसा करना हम बिल्कुल उचित मानते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका ने बीती रात बेहद नपा तुला कदम उठाया। इस सिलसिले में हमलोग और कार्रवाई करने की तैयारी में हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि ऐसा करना जरूरी नहीं होगा।

लाहौर: पाकिस्तान के लाहौर शहर में गत फरवरी में माल रोड पर हुए आत्मघाती हमले में शामिल आठ आतंकवादी आज तड़के यहां पुलिस के साथ हुई गोलीबारी में मारे गए । ये आतंकवादी जमात उल अहरार और तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान संगठनों से ताल्लुक रखते थे । पंजाब पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग :सीटीडी: के अनुसार मारे गए आतंकवादी इस साल फरवरी में लाहौर के माल रोड पर हुए आत्मघाती हमले में शामिल थे । आत्मघाती हमले में छह पुलिसकर्मियों सहित 15 लोग मारे गए थे । जमात उल अहरार ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी । सीटीडी के एक अधिकारी ने कहा कि आज सुबह सीटीडी की एक टीम माल रोड आत्मघाती हमले से जुड़े अनवारल हक, इरफान और इमाम शाह नाम के तीन आतंकवादियों को उस स्थान की पहचान के लिए मनावन लेकर गई जहां उन्होंने हथियार और गोला-बारूद छिपाए थे । वहां पहुंचने पर इन आतंकियों के सहयोगियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया । उन्होंने कहा कि पुलिस टीम ने जवाबी गोलीबारी की । इसमें 10 आतंकवादी मारे गए । मरने वालों में अनवारल हक, इरफान और इमाम भी शामिल हैं ।

स्टॉकहोम: स्वीडन की राजधानी स्टॉकहोम में एक व्यक्ति ने भीड़भाड़ वाले एक इलाके में लोगों पर ट्रक चढ़ा दिया जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। स्वीडन के प्रधानमंत्री ने इसे ‘आतंकी हमला’ करार दिया है। घटना में इस्तेमाल ट्रक का उस समय अपहरण कर लिया गया जब वह एक रेस्तरां में बीयर पहुंचाने जा रहा था। घटना को अंजाम देने वाले ट्रक हमलावर की तलाश में व्यापक अभियान शुरू किया गया है और मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी भी की गई है। इस घटना के चलते देश की संसद सहित पास की इमारतें कुछ घंटों के लिए बंद कर दी गईं। प्रमुख रेल स्टेशन और कई बड़े मॉल भी खाली करा लिए गए। स्वीडन के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘स्वीडन पर हमला किया गया है। प्रतीत होता है कि यह एक आतंकी हमला है।’ लोफवेन ने कहा, ‘देश सदमे में है. आतंकवादियों का लक्ष्य लोकतंत्र को कमजोर करना है। लेकिन ऐसा कोई लक्ष्य स्वीडन में पूरा नहीं हो पाएगा।’ बीती देर रात लोफवेन ने हमला स्थल के नजदीक पुष्पचक्र रखकर और मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की। अधिकारियों ने घोषणा की कि शनिवार (8 अप्रैल) को सरकारी इमारतों पर झंडे आधे झुके रहेंगे। हमले की तत्काल किसी ने जिम्मेदारी नहीं ली है. पुलिस ने एक व्यक्ति को संभावित संदिग्ध के तौर पर शहर के हवाईअड्डे के नजदीक उत्तरी स्टॉकहोम के मास्र्ता से गिरफ्तार किया है।

वाशिंगटन: अमेरिका ने सीरिया के विमानों, एक हवाई पट्टी और ईंधन स्टेशनों को निशाना बनाकर क्रूज मिसाइल से हमले किये। अमेरिकी अधिकारियों ने कहा कि आज तड़के 3.45 बजे सीरिया के हवाई क्षेत्रों को निशाना बनाकर हमले किये गये। अमेरिकी रक्षा विभाग के मुख्यालय पेंटागन ने कहा इन हमलों में सीरिया के हवाई क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है। उन्होंने कहा कि सीरिया के हवाई क्षेत्रों में 50 टॉमहॉक क्रूज मिसाइल दागे गये हैं। गौरतलब है कि वाशिंगटन की ओर से सीरिया में रासायनिक हमले के लिए राष्ट्रपति बशर अल असद को जिम्मेदार ठहराया गया था और इसी प्रतिक्रिया के तहत सीरिया के खिलाफ हवाई हमले किये गये हैं। बता दें कि इससे पहले सीएनएन ने रक्षा सूत्रों के हवाले से कहा था कि ट्रंप ने संसद के कुछ सदस्यों से सीरिया के खिलाफ सैन्य कार्रवाई की बात की है। वह रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस के साथ संभावित विकल्पों पर विचार कर रहे हैं। इस हमले में मिसाइलों और ड्रोनों से सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया जा सकता है। हालांकि सीरिया में रूसी सेनाओं की मौजूदगी के बीच यह हमला पूरे क्षेत्र में सैन्य टकराव की नई वजह बन सकता है। अमेरिका अगस्त 2013 के रासायनिक हमले के बाद भी सीरिया में हवाई हमला करने के करीब था, लेकिन रूस की मध्यस्थता और सीरिया द्वारा रासायनिक हथियारों का भंडार नष्ट करने के ऐलान से हमला टल गया। उस रासायनिक हमले में 1300 लोग मारे गए थे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख