ताज़ा खबरें
'शिक्षा का व्यावसायिक, सांप्रदायिक व केंद्रीयकरण हो रहा': सोनिया गांधी
ईद पर क्यों की गई बैरिकेडिंग,इसे तानाशाही समझूं या इमर्जेंसी: अखिलेश

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरिक्ष यात्रियों सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को अंतरिक्ष में अतिरिक्त समय बिताने के एवज में अपनी जेब से भुगतान करने का वादा किया है।

ट्रंप का यह बयान तब आया जब फॉक्स न्यूज के पत्रकार पीटर डूसी ने ओवल ऑफिस में बातचीत के दौरान बताया कि दोनों अंतरिक्ष यात्रियों को उनके अतिरिक्त समय के लिए प्रति दिन सिर्फ 5 अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया गया। 286 दिनों के लिए यह राशि कुल 1,430 अमेरिकी डॉलर बनती है।

ट्रंप से जब पूछा गया कि प्रशासन उनके लिए क्या कर सकता है, तो ट्रंप ने जवाब दिया, "ठीक है, किसी ने कभी मुझसे इसका उल्लेख नहीं किया। अगर मुझे करना पड़ा, तो मैं इसे अपनी जेब से भुगतान करूंगा।" ट्रम्प ने इस मौके पर एलन मस्क की भी सराहना की। उन्होंने कहा "अगर एलन होते, तो वे (अंतरिक्ष यात्री) बहुत पहले लौट चुके होते।" उन्होंने मस्क के विरोधियों की ओर इशारा करते हुए कहा, "जो लोग उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं, उन्हें पकड़कर मुकदमे का सामना करना पड़ेगा, और कोई नरमी नहीं बरती जाएगी।"

वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अमेरिकी प्रशासन लगातार एक्शन में है। अमेरिकी प्रशासन ने एक और बड़ा फैसला लिया है। इस फसले के मुताबिक, ट्रप प्रशासन संयुक्त राज्य अमेरिका में क्यूबाई, हैती, निकारागुआ और वेनेजुएला के कानूनी संरक्षण को रद्द करेगा। ऐसे इन देशों का लीगल स्टेटस रद्द होते ही 530,000 लोगों को करीब 1 महीने के भीतर अमेरिका छोड़ना पड़ सकता है।

इन 4 देशों के अप्रवासी अक्टूबर 2022 में फाइनेंसियल स्पॉन्सर के साथ संयुक्त राज्य अमेरिका में आए थे। अमेरिका में इन्हें रहने और काम करने के लिए दो साल का परमिट दिया गया था। लेकिन अब होमलैंड सुरक्षा विभाग ने घोषणा की है कि ऐसे लोग 24 अप्रैल को संघीय रजिस्टर में नोटिस प्रकाशित होने के 30 दिन बाद अपने लीगल स्टेटस को गंवा देंगे।

ट्रंप के सत्ता में आने से पहले पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडेन के कार्यकाल में इन प्रवासियों को दो साल की पैरोल दी गई थी, जो अब प्रभावी रूप से खत्म हो गई है। चारों देशों के नागरिकों को अमेरिकी स्पॉन्सर के साथ हवाई मार्ग से अमेरिका में घुसने की इजाजत मिली थी।

वाशिंगटन: अमेरिका के जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में पढ़ रहे एक भारतीय छात्र बदर खान सूरी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वो वहां पोस्ट डॉक्टरेट फेलो थे और अब उन्हें अमेरिका से निर्वासित किया जाएगा।

खान के वकील के अनुसार, उन्हें सोमवार रात वर्जिनिया स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया गया। पोलिटिको की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ नकाबपोश एजेंट उन्हें गिरफ्तार करने पहुंचे। गिरफ्तारी के कागजात के अनुसार, इन एजेंटों ने खुद को होमलैंड सिक्योरिटी विभाग का अधिकारी बताया और खान को सूचित किया कि सरकार ने उनका वीजा रद्द कर दिया है।

सूरी के वकील हसन अहमद ने खान की रिहाई के लिए दायर याचिका में तर्क दिया है कि उनकी गिरफ्तारी का कारण उनकी पत्नी का फलस्तीनी मूल का अमेरिकी नागरिक होना है। वकील का कहना है कि सरकार को संदेह है कि सूरी और उनकी पत्नी अमेरिकी विदेश नीति के तहत इजरायल के प्रति अपनाए गए रुख के विरोधी हैं, जिसके चलते उन्हें निशाना बनाया गया है।

वाशिंगटन: भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके सहयोगी बुच विल्मोर नौ महीने अंतरिक्ष में बिताने के बाद पृथ्वी पर सुरक्षित लौट आए हैं। उनके साथ नासा के निक हेग और रॉसकॉसमॉस के अलेक्जेंडर गोरबुनोव भी लौटे। ये चारों अंतरिक्ष यात्री नासा/स्पेसएक्स क्रू-9 मिशन के सदस्य थे, जिन्हें स्पेसएक्स ड्रैगन यान के जरिए फ्लोरिडा तट के पास सफलतापूर्वक लैंड कराया गया। स्पेसएक्स ड्रैगन यान ने अंतरिक्ष यात्रियों को बुधवार (19 मार्च) तड़के 3:27 बजे (आईएसटी) फ्लोरिडा तट पर उतारा।

दिलचस्प बात ये रही कि उस वक्त डॉल्फिन्स का झुंड कैप्सूल के चारों ओर तैरता नजर आया, जब रिकवरी टीम यान को बाहर निकाल रही थी। रिकवरी वेसल ने कैप्सूल को पानी से बाहर निकाला और उसके साइड हैच को पहली बार सितंबर के बाद खोला गया। इसके बाद यात्रियों को बाहर निकालकर उन्हें तुरंत ह्यूस्टन भेजा गया, जहां वे 45 दिनों की देखभाल और पुनर्वास प्रक्रिया से गुजरेंगे। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और उनके साथी 10:35 बजे (आईएसटी) स्पेसक्राफ्ट से अनडॉक हुए, जिसका वीडियो नासा ने शेयर किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख