ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

सैफई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का कोई भी सांसद अपने संसदीय क्षेत्र के एक भी गॉव का विकास नहीं कर सका है, जबकि उन्हें केंद्र सरकार से आर्थिक मदद मिल रही है। उन्होंने बसपा प्रमुख मायावती पर तंज कस्ते हुए कहा कि उन्होंने वादा किया है कि इस बार वह स्मारक नहीं बनवाएंगी। मुख्यमंत्री आज (सोमवार) को यहाँ जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनते हुए उन्हें संबोधित भी कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने जनकल्याण की योजनाओं को लागू किया है और भविष्य में भी प्रदेशवासियों की खुशहाली के लिए काम करती रहेगी।

यादव ने कहा कि प्रदेश को अब्वल बनाने के लिए विकास, रोज़गार और बिजली उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में तेजी से काम हो रहा है। उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए कहा की समाजवादी पेंशन योजना, किसान बीमा योजना और स्वस्थ योजना का गरीवों को लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी ज़िलों में मंडी स्थपित की जा रही है, जिसका किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने प्रदेश में बेहतर कानून व्यवस्था का दावा करते हुए कहा कि एक ऐसी योजना को लागू किया जा रहा है, जिसके तहत दस मिनट में पुलिस मौके पर मौजूद होगी । यह योजना अप्रैल तक पुरे प्रदेश में लागू हो जाएगी। मुख्यमंत्री ने दावा किया कि आगामी चुनाव में समाजवादी पार्टी पहले से ज़्यादा बहुमत से सत्ता पर काबिज़ होगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख