ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी

लखनऊ: चौधरी अजित सिंह के राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस से गठबंधन करने की बातों को बेबुनियाद बताया है। पार्टी ने कहा है कि उसने उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के गठबंधन में शामिल होने का फैसला पहले ही कर लिया है। रालोद के उपाध्यक्ष जयंत चौधरी ने गुरुवार को एक बयान जारी कर कहा कि उनकी पार्टी विपक्ष के साथ मिलकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के किसान और युवा विरोधी नीतियों का विरोध करेगी।

उन्होंने बयान में कहा है कि इसके लिये हमने पहले ही सपा-बसपा और आरएलडी का मजबूत विपक्षी गठजोड़ बना लिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजित सिंह ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन को जीत दिलाने के लिये कार्यकतार्ओं को संदेश भी भेजा है।

गौरतलब है कि बुधवार को चर्चा थी कि रालोद को सपा और बसपा गठबंधन ने सीटों की संख्या पर भरोसा नहीं दिया है और इस वजह से पार्टी ने कांग्रेस से गठबंधन का रास्ता खुला रखा है और कांग्रेस ने उसे उत्तर प्रदेश में 10 और राजस्थान में एक लोकसभा सीट देने का प्रस्ताव दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख