ताज़ा खबरें
बिहार में चुनाव से पहले मंत्रिमंडल विस्तार, सात बीजेपी विधायक बने मंत्री
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ में आखिरी स्नान, संगम में लाखों ने लगाई डुबकी
सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं साल में दो बार होंगी, नए नियम जारी

वाराणसी: लोकसभा चुनाव की आहट के ठीक पहले बनारस दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि नए भारत में बेईमानों के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि जनता को लूटने वालों को सजा और ईमानदारों को सम्मान मिलेगा। जो ईमानदारी और मेहनत से आगे बढ़ना चाहते हैं, भारत की सरकार उनके साथ खड़ी मिलेगी। प्रधानमंत्री ने पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए काशी को नई ऊर्जा का केन्द्र बताया और कहा कि यह नए भारत के निर्माण का महत्वपूर्ण केन्द्र होगा।

प्रधानमंत्री ने मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को करीब तीन हजार करोड़ की परियोजनाओं की सौगात दी। इस दौरान संत रविदास की जन्मस्थली पर मत्था टेका और विश्व के पहले कनवर्जन रेल इंजन को राष्ट्र को समर्पित किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने नोटबंदी कर बेनामी संपत्ति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की। कालेधन के खिलाफ सख्ती कर उस प्रवृत्ति को खत्म करने का प्रयास किया, जिसे व्यवस्था का हिस्सा बना लिया गया था। देश में 'सब चलता है' की मानसिकता घर कर गयी थी लेकिन अब नये भारत में बेईमानों के लिए कोई स्थान नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि बच्चों को पढ़ाई, युवकों को कमाई, बूढ़ों को दवाई, किसानों को सिंचाई और जनता को सुनवाई ईमानदारी से मिलती रहे। यही हमारी पंचधारा है।

जातिवाद को बढ़ावा देने वालों को पहचाने

प्रधानमंत्री ने विपक्षीदलों पर निशाना साधते हुए कहा कि जातिवाद सामाजिक सौहार्द, एकता एवं समता हासिल करने की दिशा में एक रुकावट पैदा की जा रही है। उन्होंने अपील कि ऐसे लोगों की पहचान की जानी चाहिए जो निजी हित के लिए जातिवाद को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी योजनाओं का लाभ सभी को मिलना चाहिए, भले ही वे किसी भी जाति, पंथ के हों। जब तक ऐसा नहीं होगा तब तक सामाजिक एकता एवं सामाजिक समरसता संभव नहीं होगी और समाज में समता नहीं आएगी। प्रधानमंत्री ने बनारस में हुए बदलाव की चर्चा की और कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा के क्षेत्र में काशी पूरे भारत को नई ऊर्जा देने जा रहा है। इस दौरान राज्यपाल राम नाईक, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, रेल एवं संचार राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनोज सिन्हा, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेन्द्र नाथ पाण्डेय ,नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना, सूबे की पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी मौजूद थी।

संत रविदास मंदिर में टेका मत्था

संत रविदास की जन्मस्थली पर मत्था टेकने पहुंचे पीएम मोदी ने कहा कि संत रविदास की जन्मस्थली पर संसाधनों, सुविधाओं और सुंदरीकरण की जरूरत दशकों से महसूस की जा रही थी। सरकारें आती रहीं-जाती रहीं। वादों पर वादे किए जाते रहे लेकिन वास्तविकता के धरातल पर कोई कार्य नहीं किया गया। मैं विश्वास दिलाता हूं कि अगले वर्ष जब आप गुरुदेव की 643वीं जयंती मनाने बनारस आएंगे तो आप को बहुत सारे ऐसे बदलाव देखने को मिलेंगे, जिसकी अपेक्षा आप सभी ने लंबे समय से कर रखी है। इस दौरान 50 करोड़ की लागत से प्रस्तािवत रविदास मंदिर के विस्तारीकरण का शिलान्यास किया।

विश्व का पहला कनवर्जन रेल इंजन राष्ट्र को समर्पित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डीरेका में डीजल से विद्युत में परिवर्तित ट्विन रेल इंजन राष्ट्र को समर्पित किया। दुनिया के पहले 10 हजार अश्वशक्ति की क्षमता वाले इस कनवर्जन रेल इंजन (डब्ल्यूएजीसी3) को हरी झंडी दिखाई। डीरेका और इंजन तैयार करने वाली टीम को बधाई दी।

कैंसर संस्थान का किया लोकार्पण

बीएचयू में स्थित नए और देश के दूसरे सबसे बड़े कैंसर संस्थान का प्रधानमंत्री ने लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान न केवल पूर्वी उत्तर प्रदेश बल्कि बिहार, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ एवं नेपाल के लोगों को नया जीवनदान देगा। साढ़े तीन सौ बेड का यह कैंसर संस्थान अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है।

वन्दे भारत एक्सप्रेस का मजाक उडाना दु:खद

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज कहा कि दिल्ली से काशी के बीच चल रही देश में निर्मित पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन 'वन्दे भारत एक्सप्रेस' का मजाक उडाना दु:खद है। उन्होंने कहा कि भारतीय रेल की सूरत और सीरत बदलने वाले अनेक कदम बीते साढे़ चार वर्ष में उठाये गये और दिल्ली से काशी के बीच चल रही देश में निर्मित पहली सेमी हाई स्पीड ट्रेन वन्दे भारत एक्सप्रेस इसका एक बहुत बड़ा उदाहरण है। मोदी ने कहा कि इतने दशकों बाद ही सही, भारत को एक विश्वस्तरीय ट्रेन मिली है लेकिन इसका मजाक बनाया जाना ठीक नहीं है और यह दुर्भाग्यपूर्ण है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख