लखनऊ: लोकसभा चुनाव की आहट के साथ ही यूपी की भाजपा सरकार ने विकास के कामों की रफ्तार बढ़ा दी है। इसलिए पूर्ण बजट से पहले सरकार मौजूदा वित्तीय वर्ष में दूसरी बार छोटा सा अनुपूरक बजट ले आई। इसी के जरिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ी उम्मीदें बांधी हैं। इसमें जनता को लुभाने के कई जतन हैं।
अनुपूरक बजट में सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय के लिए भी पैसे का इंतजाम किया है। एक ओर अयोध्या में एयरपोर्ट, अटल बिहारी वाजपेयी के नाम से मेडिकल विश्वविद्यालय, कुंभ मेले की खास जरूरतों, बिजली, सड़कों व पुलों के अधूरे काम पर खास फोकस किया गया है। स्वच्छता मिशन के तहत गांवों में शौचालय निर्माण की रफ़्तार बरकरार रखने के लिए सरकार ने अपनी पोटली खोल दी है। अनुपूरक बजट के जरिए सरकार ने आम लोगों खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे नीचे पायदान पर खड़े लोगों की सुधि ली है। उत्तर प्रदेश विधान मंडल के दोनों सदन में सरकार ने बुधवार को मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिए 8054.49 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया।
विधानसभा सत्र के दूसरे दिन वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गैर मौजूदगी में अनुपूरक अनुदानों को सदन में रखा। इस दौरान समाजवादी पार्टी सदस्यों ने वेल में आकर जमकर हंगामा किया।
श्रीराम के नाम पर एयरपोर्ट
अयोध्या के धार्मिक व सांस्कृतिक अहमियत के मद्देनजर वहां पर्यटन विकास को बढ़ावा देने वहां एयरपोर्ट बनाने की तैयारी है। इसके लिए सरकार ने शुरूआती रकम के तौर पर 200 करोड़ रुपये रखे हैं। मुख्यमंत्री योगी ने अयोध्या में दीपोत्सव के मौके पर भगवान श्रीराम के नाम पर एयरपोर्ट का एलान किया था।
प्रयागराज कुंभ को 100 करोड़ की सौगात
अगले साल जनवरी में प्रयागराज में हो रहे कुंभ के मद्देनजर बड़ी संख्या में स्थायी व अस्थायी निर्माण कार्यों व कुंभ की ब्रांडिंग व अन्य कामों के लिए 100 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है। स्वच्छ भारत मिशन के लिए 3000 करोड़ अनुपूरक बजट में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के लिए 3000 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है। अनुपूरक बजट में सबसे ज्यादा हिस्सा तो इसी मद में है। करीब इतनी ही 2935 करोड़ रकम दीन दयाल ग्राम ज्योति योजना के लिए रखी गई है।
जेवर एयरपोर्ट के लिए 300 करोड़
पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्धनगर में बनने जा रहे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के काम को रफ्तार देने को 300 करोड़ रुपये का इंतजाम किया है। -----अटल विश्वविद्यालय के लिए 10 करोड़ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर लखनऊ में नए चिकित्सा विश्वविद्यालय की स्थापना होगी। सीएम ने इसका ऐलान पहले ही कर चुके हैं। सभी प्राइवेट व सरकारी मेडिकल व डेंटल कालेज इस प्रस्तावित चिकित्सा विश्वविद्यालय के तहत संचालित होंगे। इसके लिए फिलहाल 10 करोड़ रुपये का इंतजाम किया गया है।
अयोध्या समेत पांच जिलों में नए मेडिकल कालेज
अयोध्या, बहराइच, फिरोजाबाद, बस्ती व शाहजहांपुर में पांच नए मेडिकल कालेज बन रहे हैं। अयोध्या का मेडिकल कालेज राजा दशरथ के नाम पर होगा। इन सबके लिए प्रतीक व्यवस्था के रूप में एक-एक लाख रुपये रखे गये हैं। केंद्र के सहयोग से इनका तेजी से निर्माण हो रहा है।
ऊर्जा विभाग के लिए 3894 करोड़
ऊर्जा विभाग के विभिन्न कार्यों को रफ्तार देने के लिए 3894.01 करोड़ रुपये का प्रस्ताव किया है। उदय योजना के तहत यूपीपीएसीएल को अनुदान के लिए 258.88 करोड़, समन्वित विद्युत विकास योजना में अंशपूंजी के लिए 700 करोड़ व दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत अतिरिक्त इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 2935.13 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव है।
ग्राम प्रहरी और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय
ग्राम प्रहरी को बढ़ी दर पर मानदेय के लिए 48 करोड़ व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय के लिए 25 करोड़ रुपये और रखे गये हैं।
सड़कों व पुलों के अधूरे कामों के लिए 300 करोड़
सड़क व पुल के अधूरे कार्यों को पूरा कराने के लिए विभिन्न मदों में 300 करोड़ रुपये मिले हैं। इसमें केंद्रीय सड़क निधि के अंतर्गत चालू निर्माण कार्यों के लिए 200 करोड़, नावों के पुल और नौका घाट के रखरखाव के लिए 5 करोड़, ग्रामीण क्षेत्रों में पुलों के चालू निर्माण कार्यों के लिए 50 करोड़ व रेलवे उपरिगामी पुलों के चालू निर्माण कार्यों के लिए 45 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
पौधशाला के लिए 100 करोड़
विभाग को अग्रिम मृदा कार्य व पौधशाला प्रबंधन के लिए राज्य आकस्मिकता निधि से 100 करोड़ रुपये दिए गए एनजीटी द्वारा गठित अनुश्रवण समितियों के कामकाज के लिए आकस्मिकता निधि से पांच करोड़ रुपये लिए गए । इसके अलावा सरकार ने मोटर एक्सीडेंटल ट्रिब्यूनल के लिए टोकन मनी के रूप में एक लाख रुपये रखे हैं।