लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में तैनात सिग्नल रेजीमेंट के एक जवान को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी को संवेदनशील सूचनाएं देने में कथित भूमिका के लिए हिरासत में लिया गया है। रक्षा जनसंपर्क कार्यालय के एक अधिकारी ने यहां बताया कि जवान से पूछताछ की जा रही है। सेना के खुफिया अधिकारी प्रकरण की जांच कर रहे हैं। जवान की पहचान का खुलासा नहीं किया गया है। वह मेरठ स्थित सेना की सिग्नल रेजीमेंट में दो साल से तैनात है और बताया जाता है कि उसे मेरठ कैण्ट क्षेत्र से हिरासत में लिया गया।
अधिकारी ने बताया कि जवान से इस बाबत पूछताछ की जा रही है कि क्या उसने पश्चिमी कमान से संबंधित गोपनीय एवं महत्वपूर्ण सूचनाएं सोशल मीडिया के जरिए भेजी है। अभी कुछ ही दिन पहले ब्रहमोस एयरोस्पेस इंजीनियर निशांत अग्रवाल को नागपुर से जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।