ताज़ा खबरें
पाकिस्तान को दुबई में भारत ने खूब धोया, ले लिया 8 साल पुराना बदला
'ट्रंप और मस्क भारत की बेइज्जती कर रहे हैं, सरकार चुप क्यों': जयराम
कुछ नेता विदेशी ताकतों से मिलकर देश-धर्म को कमजोर कर रहे: मोदी

मथुरा: कान्हा आने को हैं और उनके दर्शन को हर कोई बेताब है। देश-विदेश से लाखों लोग उनके घर जन्मस्थान पहुंच रहे हैं। भीड़ इतनी कि पिछले सालों के सारे रिकॉर्ड टूट गए, लेकिन राधे-राधे का घोष उनमें जोश भर रहा है और सभी उसी ओर बढ़ते चले जा रहे हैं। इस बार करीब 20 लाख श्रद्धालुओं के मथुरा पहुंचने का अनुमान है। आस्था के इस सैलाब को संभालने के लिए बैरियर, पार्किंग जैसी कुछ व्यवस्थाएं की गई हैं, लेकिन इस बार वो भी कम पड़ीं। जन्मस्थान के आसपास मानव श्रंखला नजर आ रही है।

गोवर्धन चौराहे, रेलवे स्टेशन, स्टेट बैंक, पुराना बस अड्डा, वृंदावन की ओर से आने वाले मार्ग, यमुना पुल की ओर से आने वाले रास्ते से जन्मस्थान तक भीड़ ही भीड़ है। बुजुर्ग हो या जवान, महिला हों या बच्चे कन्हैया के प्रेम में डूबकर बंसी वाले की जय करते हुए जन्मस्थान पहुंच रहे हैं। शहर में जन्मस्थान की ओर जाने वाले मार्ग पर कल दोपहर से ही वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया था। भारी वाहनों का प्रवेश भी रोक दिया गया है।

शहर के बाहर ही पार्किंग की व्यवस्था है, लेकिन शहर की सीमा से लगते हाइवे पर बाहर से आने वाले वाहनों की कतार लगी हुई हैं। बाहर से आई बसें वहां सर्विस रोड पर खड़ी कर दी गई हैं। प्रशासन ने दिल्ली, राजस्थान की ओर से आने वाले जो वाहन छटीकरा होते हुए आ रहे हैं उनकी पार्किंग पॉलीटेक्निक पर, आगरा की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग बीएन पोद्दार मैदान पर और रामलीला मैदान सदर में, अलीगढ़ की ओर से आने वाले वाहनों की पार्किंग सदर रामलीला मैदान पर और क्लेंसी स्कूल पर की है। राष्ट्रीय राजमार्ग पर सर्विस रोड पर बाहर से आने वाले वाहनों की कतार लगी हुई है। गोकुल रेस्टोरेंट से लेकर जयगुरुदेव आश्रम के आगे तक बसों की लाइन लगी हुई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख