ताज़ा खबरें
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
एमपी: विधायक ने आईएएस अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती, सरकारी है चुना गया विधायक: अवधेश

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र में बदमाशों ने मौसी और उसके मासूम भांजे की गला रेतकर हत्या कर दी। दोनों के शव बुधवार सुबह बरामद हुए। पुलिस के मुताबिक, चरथावल थाना क्षेत्र के लुहारी गांव निवासी मोहर सिंह की बेटी प्राची (19) व अपनी बड़ी बहन के बेटे नवदीप (8) के साथ खेत में गई थी, लेकिन लौटी नहीं।

रातभर परिजन दोनों को तलाशते रहे और पुलिस को भी सूचना दी। इसके बाद देर रात में पुलिस ने दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। परिजनों ने बुधवार सुबह दोनों की खोजबीन की थी, तभी पूर्व प्रधान तेजवीर के खेत में दोनों के गला कटे शव मिले।

सूचना मिलने पर एसपी (सिटी) ओमबीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा, लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए शवों को उठाने नहीं दिया।

पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझा कर शव को कब्जे में लेने का प्रयास कर रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख