लखनऊ: उत्तर प्रदेश में क्राइम का ग्राफ घटने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार देर रात लखनऊ में भाजपा नेता के बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भाजपा के पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी के बेटे को सरेशाम बदमाशों ने गोली मार दी। गोली इतने नजदीक से मारी गई थी कि मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
वारदात के बाद पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया। साथ ही आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित कर जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक मरने वाले युवक का नाम वैभव तिवारी है, उसकी उम्र 28 साल बताई जा रही है। डुमरियागंज के पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी उर्फ प्रेम प्रकाश तिवारी के बेटे वैभव को लखनऊ के बेहद व्यस्त हजरतगंज चौराहे पर गोली मारी गई। बताया जा रहा है कि हजरतगंज स्थित कसमंडा अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 322 में वैभव तिवारी रहता था।
आरोपियों ने किसी बहाने से वैभव को अपार्टमेंट के नीचे बुलाया था, जिसके बाद नजदीक से गोली मारकर वे वहां से फरार हो गए। हजरतगंज इलाका लखनऊ का सबसे पॉश इलाका है। यहां का लगभग पूरा इलाका सीसीटीवी की नजर है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के वीडियो जुटाकर पुलिस उसकी पड़ताल में जुट गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।