ताज़ा खबरें
चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने इंग्लैंड पर दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
एमपी: विधायक ने आईएएस अधिकारी पर लगाया दुर्व्यवहार का आरोप
मिल्कीपुर में हुई वोटों की डकैती, सरकारी है चुना गया विधायक: अवधेश

लखनऊ: सरकार सामूहिक विवाह योजना के तहत अब ढेरों उपहारों के साथ शादी करने वाली कन्याओं को नवाजेगी। जिसमें प्रति कन्या कुल 35 हजार की राशि खर्च की जाएगी। हालांकि, इसमें से कन्या को सिर्फ 20 हजार रुपए ही मिलेंगे जोकि नकद की बजाय लाभार्थी के खाते में सीधे जाएगी। बता दें सरकार इस नेक काम की शुरुआत पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से कर रही है।

10 हज़ार तक का मिलेगा उपहार

वहीं बाकी के बचे 10 हजार रुपए में कन्या के लिए कपड़ा, चांदी के पायल, बिछिया व सात बर्तन दिए जाएंगे। इतना ही नहीं प्रति कन्या 3000 का मोबाइल फोन भी भेंट के रुप में दिया जाएगा।

वाराणसी के जिला समाज कल्याण अधिकारी आरके यादव ने बताया कि जरूरतमंदों को सामूहिक शादी अनुदान योजना से लाभान्वित करने की तैयारी है। जिसके लिए शासन से एक करोड़ 66 लाख 60 हजार रुपए मिले हैं। आवेदन आ जाने के बाद शादी की तिथि के बारे में अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

100 जोड़ों के सामूहिक विवाह का रखा लक्ष्य

उन्होंने बताया कि प्रति जोड़ा 5 हजार रुपए घराती व बराती के भोजन पर खर्च होंगे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में कम से कम दस जोड़े होने अनिवार्य हैं। जिला प्रशासन ने 20 से 30 जनवरी के बीच 100 जोड़ों के सामूहिक विवाह का लक्ष्य रखा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख