बनासकांठा (जनादेश ब्यूरो): अपने गृह राज्य गुजरात में आज कांग्रेस पर जोरदार हमला करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस एक "नकली फैक्ट्री" है। उन्होंने कांग्रेस पर लोकसभा चुनावों के दौरान लोगों को गुमराह करने के लिए डॉक्टर्ड वीडियो का उपयोग करने का आरोप लगाया।
पीएम मोदी ने एक डीपफेक वीडियो को लेकर उक्त बात कही। गृह मंत्री अमित शाह का एक डीपफेक वीडियो सामने आया था जिसे कथित तौर पर कुछ कांग्रेस नेताओं ने शेयर किया था। इस वीडियो में अमित शाह कथित तौर पर अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी) और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए आरक्षण को खत्म करने की वकालत कर रहे हैं। बुधवार को सोशल मीडिया पर पीएम मोदी ने दावा किया कि वीडियो, शब्द और वादे, सभी फर्जी हैं। बनासकांठा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस ने फर्जी वीडियो का बाजार खोल दिया है। वे जानते हैं कि वे जो भी कह रहे हैं वह चुनाव में काम नहीं कर रहा है, इसलिए वे अब फर्जी वीडियो बना रहे हैं। इसके बारे में सोचें।"
प्रधानमंत्री ने कहा, "एक पार्टी जिसने 60 साल तक देश पर शासन किया, जिसके इतने सारे प्रधानमंत्री रहे हैं, वह लोगों से सच नहीं बोल सकती है।"
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर उनके नफरत के बाजार में 'मोहब्बत की दुकान' के आह्वान पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि, ''ये मोहब्बत की दुकान लेकर निकले थे, लेकिन इन्होंने मोहब्बत की दुकान में फेक वीडियो का कारोबार खोल दिया है। अब चुनाव में उनकी बातें नहीं चल रही, इसलिए वो फर्जी वीडियो बनाकर फैला रहे हैं। इनकी मोहब्बत की दुकान फेक फैक्ट्री हो चुकी है।'' उन्होंने कहा कि, ''उनके वीडियो, शब्द, वादे, नारे और इरादे सभी नकली हैं।''
2014 में कांग्रेस 400 सीटों से 40 सीट पर आ गई
उन्होंने कहा कि, ''2014 में जब मैं पहली बार लोकसभा के मैदान में आया तो कांग्रेस के पास मुद्दे थे कि ये चाय वाला क्या करेगा... ये मेरा मजाक उड़ाते थे। लेकिन देश ने उनकी इस हरकतों को ऐसा जवाब दिया कि जो कभी 400 सीट लेकर बैठते थे वो 40 सीट पर आ गए। इसी तरह 2019 में उन्होंने कोई सबक नहीं लिया और कहा- चौकीदार चोर है और मोदी खून की दलाली करता है। भांति-भांति के झूठ फैलाए... लेकिन जनता ने फिर उनका हाल यह कर दिया कि वे अधिकृत रूप से विपक्ष में बैठने लायक भी नहीं रहे।''
पीएम मोदी ने कहा कि, ''कांग्रेस के शहजादे ने गर्व के साथ पूरे मोदी समाज को, पूरे ओबीसी समाज को चोर कह दिया। यही नहीं, ये मेरे माता-पिता को भी भला-बुरा कहने में पीछे नहीं रहे। अब 2024 में कांग्रेस और इंडी गठबंधन ऐसा झूठ लेकर फिर से मैदान में आए हैं- संविधान दिखाते हैं, आरक्षण ले लेंगे... इसका डर दिखाते हैं। यही उनका काम है। देखिएगा... इस बार भी ये पहले से कम सीटों में सिमट जाएंगे। पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हुआ और दूसरे चरण में पूरी तरह ध्वस्त हो गया है।''
''कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल खेलने नहीं दूंगा''
प्रधानमंत्री ने कहा कि ''कांग्रेस की जमात कान खोलकर सुन ले... ये मोदी है, मोदी जब तक जिंदा है- मैं कभी भी धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल खेलने नहीं दूंगा। एससी, एसटी, ओबीसी और सामान्य वर्ग के गरीब... उनको जो आरक्षण मिला है, संविधान के तहत मिला है। बाबा साहेब के आशीर्वाद से मिला है। उसमें रत्ती भर भी कोई लूट नहीं सकता है। कांग्रेस की हिम्मत है तो घोषणा करके देख ले... मैं चुनौती देता हूं।''
उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास ना मुद्दे हैं, ना कोई विजन है और ना ही उनके पास कोई काम करने का जज्बा है। इनका काम तो सिर्फ मोदी को गाली देना है।
''मैं आप सबकी सेवा करने में दिन-रात खपाता रहता हूं''
प्रधानमंत्री ने रैली में मौजूद जनसमूह से कहा कि, ''2014 में जब आपने मुझे दिल्ली भेजा- तो चुनौतियों को चुनौती देने के लिए भेजा था। चुनौतियों को टालने के लिए नहीं... चुनौतियों से टकराने के लिए भेजा था। इस मिट्टी में वो ताकत है और दुनिया ने महात्मा गांधी में वो ताकत देखी थी। देश ने सरदार वल्लभ भाई पटेल में वो ताकत देखी थी... इस मिट्टी में वो ताकत है जिसने मुझे पाला, पोसा और बड़ा किया और मैं आप सबकी सेवा करने में दिन-रात खपाता रहता हूं।''
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस यह कहने की कोशिश कर रही है कि बीजेपी संविधान को बदलने और आरक्षण के साथ छेड़छाड़ करने के लिए 400 लोकसभा सीटें मांग रही है। उन्होंने कहा कि "क्या वे नहीं जानते कि बीजू जनता दल और वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, जो कि एनडीए का हिस्सा नहीं थे, के समर्थन से मेरे पास पहले ही पांच साल तक 400 सांसद थे? लेकिन हम यह पाप करने के लिए पैदा नहीं हुए, हम इसी रास्ते पर चलना चाहते हैं। हम बाबा साहब आंबेडकर और अन्य संविधान निर्माताओं द्वारा दिए गए संविधान की पवित्रता बनाए रखेंगे और इसकी रक्षा करेंगे। जब तक मोदी जीवित है, मैं कांग्रेस को धर्म के आधार पर आरक्षण का खेल नहीं खेलने दूंगा।''