ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

अहमदाबाद: अहमदाबाद में हाल ही में आयोजित एक महोत्सव के दौरान कई लड़कियों और महिलाओं से छेड़छाड़ करने के आरोपी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि 25 दिसंबर और 31 दिसंबर को आयोजित कंकड़िया महोत्सव के दौरान लड़कियों और महिलाओं को जबरन अश्लील तरीके से छूते हुए एक पुलिसकर्मी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद शहर की पुलिस ने उसे ढूंढने के लिए तलाश शुरू की और उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान दानी लिमडा पुलिस थाना में हेडकांस्टेबल रामसिंह वलवाई (48) के रूप में हुई है। कई पुलिस दलों की ओर से तीन दिनों तक गहन तलाशी चलाने के बाद सोमवार रात उसे गिरफ्तार किया गया।

मणिनगर पुलिस इंस्पेक्टर एनएस देसाई ने बताया, वलवाई कंकड़िया महोत्सव के दौरान वहां तैनात पुलिस दल का हिस्सा था। उसे ड्यूटी से निलंबित कर दिया गया है और इस संबंध में उसे अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा। उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 354 और 354 ए और 268 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस को वलवाई को तलाशने में मुश्किल आई, क्योंकि वीडियो में उसका चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा था। अपनी सफाई में वलवाई ने दावा किया वह भीड़ में अपने लिए महज रास्ता बनाने की कोशिश कर रहा था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख