ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में 11 महिला नक्सलियों समेत 122 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। यह जानकारी शनिवार को सुकमा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह ने दी। सिंह ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में 51 जनमिलिशिया सदस्य, 33 डीएकेएमएस सदस्य, 12 सीएनएम सदस्य तथा चार आदिवासी बालक संगठन के सदस्य शामिल हैं। इनमें से कई नक्सलियों पर सरकार ने ईनाम घोषित किए थे। उन्होंने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले रमेश, महादेव और दरिदो रामा ने बंदूक के साथ समर्पण किया है। समर्पित नक्सलियों में पांच के खिलाफ अदालत ने वारंट जारी किया था। वहीं अन्य के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्रों में मामला दर्ज है। सरकारी नीति से प्रभावित नक्सली आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ सरकार की पुर्नवास योजना के प्रचार प्रसार से प्रभावित होकर तथा खोखली मोओवादी विचारधारा और शोषण, भेदभाव से तंग आकर समाज की मुख्यधारा में शामिल होने का फैसला किया है।

सिंह ने बताया कि आत्मसमर्पण के दौरान नक्सलियों और उनके सहयोगियों को तत्काल 10-10 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गई। उन्हें छत्तीसगढ़ शासन की राहत एवं पुर्नवास योजना के तहत नियमानुसार सहायता दी जाएगी। इन पर था एक-एक लाख रुपये का ईनाम रमेश (गोलापल्ली एलओएस सदस्य), राजा (पोलमपल्ली एलओएस सदस्य), बदरू (किस्टाराम एलजीएस सदस्य), पितवास उर्फ गुड्डू (डीएकेएमएस अध्यक्ष कांगेरघाटी एरिया), राजे (केएएमएस अध्यक्ष), कोसा (जनमिलिशिया कमांडर), हूंगा (जनमिलिशिया कमांडर), उंडाम भीमा (सीएनएम अध्यक्ष) और उंडाम जोगा (सीएनएम अध्यक्ष)। वहीं महादेव (डीएकेएमएस अध्यक्ष कटेकल्याण एरिया) पर एक लाख पांच हजार रुपये का ईनाम था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख