ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने रविवार को कहा कि इस केंद्र शासित प्रदेश के विकास में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के योगदान को देखते हुए कश्मीर को जम्मू क्षेत्र से जोड़ने वाली नवयुग सुरंग का नाम उनके (सिंह के) नाम पर रखा जाना चाहिए।

अब्दुल्ला ने कहा, "श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर दो सुरंग हैं। एक का नाम श्यामा प्रसाद मुखर्जी के नाम पर रखा गया है। दूसरी सुरंग (नवयुग) का नाम मनमोहन सिंह के नाम पर रखा जाना चाहिए।" मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंह ने जम्मू-कश्मीर के विकास एवं कल्याण के लिए जबरदस्त योगदान दिया था। सिंह का तीन दिन पहले निधन हो गया था।

मनमोहन सिंह के स्मारक के लिए जगह दें: पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी

पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के बेटे पूर्व सांसद अभिजीत मुखर्जी ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार पर कहा, "मैं उनके अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हो सका, लेकिन अगर वे हमें इजाजत देंगे तो कल या परसों मैं जाऊंगा और श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा।

उन्होंने कहा, यह देश और कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी क्षति है...अंतिम संस्कार परिवारों का अधिकार है...इसलिए सिख रीति-रिवाज के अनुसार यह किया गया है...मुझे नहीं लगता कि इस पर कोई विवाद होना चाहिए...हम (उनके लिए) एक स्मारक चाहते हैं। मैं सरकार से अपील करता हूं...मैं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की सरकार से की गई अपील का पूरी तरह समर्थन करता हूं, उन्हें इस बारे में सोचना चाहिए।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख