ताज़ा खबरें
टैरिफ से सहमा बाजार:सेंसेक्स 931 अंक गिरा, निफ्टी 23000 से फिसला
बजट में दलित-आदिवासी के लिए उचित हिस्सा कानूनन जरूरी हो: राहुल
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल
वक्फ विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी कांग्रेस
'वक्फ बिल को थोपा गया, अदालत कर देगी खारिज': अभिषेक सिंघवी
वक्फ विधेयक राज्यसभा से भी पारित,पक्ष में पड़े 128 वोट, विपक्ष में 95

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): झारखंड विधानसभा चुनाव की गहमागहमी के बीच भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने डॉ. रविंद्र कुमार राय को झारखंड बीजेपी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। डॉ. राय झारखंड के कोडरमा से बीजेपी के सासंद भी रह चुके हैं। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले डॉ. राय के झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) में शामिल होने की अफवाह भी उड़ी थी। हालांकि, उन्होंने इस खबर का खंडन भी क दिया था। डॉ. राय मौजूदा समय में वर्तमान हुडको के निदेशक हैं। हालांकि वह पहले झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

झारखंड में 13 और 20 नवंबर को होगा मतदान

झारखंड विधानसभा दो चरणों में कराया जाना है। आयोग ने चुनाव की तारीखों का कुछ दिन पहले ही एलान किया था। राज्य में पहले चरण के तहत 13 नवंबर को चुनाव होंगे। इसके लिए 25 अक्टूबर तक उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर सकेंगे। 28 अक्टूबर को पर्चों की जांच की जाएगी। जबकि 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे।

दूसरे चरण के लिए 22 अक्टूबर को अधिसूचना जारी की जाएगी। दूसरे चरण के लिए 29 अक्टूबर नामांकन की आखिरी तारीख होगी। 1 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकेंगे। दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को मतदान होगा। जबकि नतीजे 23 नवंबर को आएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख