हैदराबाद: तेलंगाना की 119 विधानसभा सीटों के लिए आज (गुरुवार) मतदान संपन्न हो गया है। वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है, जो कि शाम 5 बजे तक जारी रही। तेलंगाना में शाम 5 बजे तक तेलंगाना में 63.94% मतदान दर्ज किया गया। चुनाव आयोग ने यह जानकारी दी है। अधिकारी ने बताया कि शाम पांच बजे जो मतदाता लाइन में लग चुके थे, उन्हें मताधिकार दिया जाएगा। लिहाजा मतदान प्रतिशत का अंतिम आंकड़ा भी बढ़ेगा। तेलंगाना के जिन मतदान केंद्रों पर मतदान संपन्न हो गया है, वहां ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को सील किया जा रहा है।
राज्य में धीमी शुरुआत के बाद मतदान प्रतिशत में तेजी आई है। वहीं जनगांव पोलिंग बूथ नंबर 244 पर भाजपा और बीआरएस कार्यकर्ताओं के भिड़ने की खबर है। वहीं राज्य में कई जगहों पर ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत मिली हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सुल्तानपुर, दुबक, कोडाड, खम्मम रामागुट्टा में ईवीएम में गड़बड़ी की खबरें हैं। इब्राहिमपत्तनम के खानपुर मतदान केंद्र पर भी बीआरएस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तनाव की खबर है।
भाजपा अध्यक्ष ने चुनाव आयोग से बीआरएस की शिकायत की
राज्य भाजपा अध्यक्ष और सांसद जी किशन रेड्डी ने चुनाव आयोग और राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर "बीआरएस उम्मीदवारों और उनके कार्यकर्ताओं द्वारा चुनावी कदाचार" का आरोप लगाया है।
त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी ने डाला वोट
त्रिपुरा के राज्यपाल इंद्रसेन रेड्डी ने अपनी पत्नी रेणुका के साथ हैदराबाद में वोट डाला। वोट डालने के बाद त्रिपुरा के राज्यपाल ने कहा कि यह मतदाताओं का दिन है और अगर आप चाहते हैं कि लोकतंत्र जिंदा रहे तो आपको वोट देना चाहिए। इसे छुट्टी के दिन के तौर पर मत देखिए।
हरियाणा के राज्यपाल ने हैदराबाद में डाला वोट
हरियाणा के राज्यपाल बंदारू दत्तात्रेय ने हैदराबाद में अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट देने के बाद राज्यपाल ने कहा कि मैं 1983 के बाद से हमेशा मतदान किया है। लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान करना बेहद जरूरी है।
कोंडल रेड्डी पर बीआरएस कार्यकर्ताओं ने लगाए गुंडागर्दी के आरोप
वहीं तेलंगाना कांग्रेस के अध्यक्ष रेवंत रेड्डी के भाई कोंडल रेड्डी का आरोप है कि 'जब वह एक बूथ गए थे तो बीआरएस कार्यकर्ताओं ने मुझे रोकने की कोशिश की। मुझ पर हमले की कोशिश की गई। बीआरएस कार्यकर्ताओं की गाड़ियां मेरी कार का पीछा कर रही हैं और मुझे रोकने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, हमने पुलिस से इसकी शिकायत की है।'
वहीं बीआरएस कार्यकर्ताओं का कहना है कि 'कोंडल रेड्डी कामारेड्डी के पोलिंग बूथ का दौरा कर रहे हैं जबकि वह यहां के मतदाता भी नहीं हैं। कोंडल रेड्डी फर्जी पास लेकर घूम रहे हैं और रिटर्निंग अफसर से बातचीत कर रहे हैं। पुलिस भी उन्हें नहीं रोक रही है। वह गुंडागर्दी कर रहे हैं। हमें पता चला है कि उनके साथ के लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। लेकिन हिरासत में लेने के 10 मिनट बाद ही उन्हें छोड़ दिया गया। हम चुनाव आयोग से इसकी शिकायत करेंगे।'
तेलंगाना के मंत्री केटी रामाराव ने पत्नी समेत किया मतदान
तेलंगाना के मंत्री और बीआरएस विधायक केटी रामाराव ने पत्नी समेत मतदान किया। वोट देने के बाद उन्होंने लोगों से भी वोट डालने की अपील की। उन्होंने कहा कि बतौर तेलंगाना नागरिक मैंने अपना कर्तव्य निभाया है। मैंने बेहतरी के लिए वोट किया है, मैंने अपने राज्य को वोट किया है। उन्होंने कहा, मैंने उन लोगों को वोट किया है, जो राज्य को आगे लेकर जाएंगे। मैं तेलंगाना के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वह घरों से बाहर निकलें और वोट करें।
ओवैसी ने लोगों से की वोट देने की अपील
तेलंगाना में भारी मात्रा में कीमती सामान की जब्ती पर एआईएमआईएम चीफ ओवैसी ने कहा कि जहां तक मुझे जानकारी है, पैसा नजदीकी राज्यों से आ रहा है, जिसे जब्त कर लिया गया है। यह हम सभी के लिए एक बड़ी चुनौती है। ओवैसी ने लोगों से वोट डालने की अपील की ताकि संविधान में लोगों के विश्वास को मजबूत किया जा सके। साथ ही लोकतंत्र मजबूत हो और सांप्रदायिक सद्भाव के साथ विकास हो। राज्य के शहरी इलाकों में वोटिंग प्रतिशत बढ़ रहा है।
ओवैसी बोले- लोकसभा चुनाव के लिए उनकी पार्टी तैयार
एआईएमआईएम चीफ से जब पूछा गया कि तेलंगाना चुनाव अगले साल होने वाले आम चुनाव की शुरुआत है तो उन्होंने कहा कि हां, क्योंकि अगले साल फरवरी से चुनाव आयोग चुनाव आचार संहिता लागू कर देगा। मेरी पार्टी तैयार है और एक और महत्वपूर्ण चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है।
रेवंत रेड्डी ने मतदान से पहले की गौ पूजा
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी ने कोडांगल में मतदान से पहले गौ पूजा की।
फिल्म अभिनेता श्रीकांत ने किया मतदान
फिल्म अभिनेता श्रीकांत ने जुबली हिल्स स्थित एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। इस दौरान उन्होंने भी लोगों से वोट डालने की अपील की।
वेंकटेश ने किया मतदान
फिल्म स्टार वेंकटेश दग्गुबाती ने रंगा रेड्डी जिले के राजेंद्रनगर निर्वाचन क्षेत्र में हैदराबाद प्रेसीडेंसी डिग्री और पीजी कॉलेज, मणिकोंडा में मतदान किया।
अजहरुद्दीन ने परिवार समेत किया मतदान
भारतीय क्रिकेट टी में पूर्व कप्तान, पूर्व सांसद और कांग्रेस प्रत्याशी मोहम्मद अजहरुद्दीन ने मतदान किया।
मतदाताओं को नहीं मिली मतदाता पर्ची
मदिनागुडा पोलिंग बूथ पर कई मतदाताओं को उनकी मतदाता पर्ची नहीं मिली। जिसके चलते पोलिंग बूथ पर लोग चुनाव एजेंट्स से जानकारी ले रहे हैं।
ऑस्कर विजेता एमएम कीरावेनी ने किया मतदान
ऑस्कर विजेता संगीतकार एमएम कीरावेनी ने जुबली हिल्स इलाके में मतदान किया। वोट करने के बाद कीरावेनी ने कहा कि 'सभी को अपने मतदान के अधिकार का इस्तेमाल करना चाहिए। यह कोई छुट्टी नहीं है।'
जी किशन रेड्डी ने किया मतदान
केंद्रीय मंत्री और तेलंगाना भाजपा के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने हैदाराबाद के बरकतपुरा इलाके में मतदान किया।
बीआरएस नेता के कविता ने किया मतदान
बीआरएस नेता के कविता ने गुरुवार सुबह विधानसभा चुनाव के लिए मतदान किया। वोट डालने के बाद के कविता ने लोगों से भी अपील की कि वह अपने मत का प्रयोग करें। के कविता ने खासकर शहरी मतदाताओं से बड़ी संख्या में वोट डालने की अपील की। के कविता ने हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में डीएवी पब्लिक स्कूल स्थित पोलिंग बूथ पर वोट डाला।
सुपरस्टार चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर ने किया मतदान
सुपरस्टार चिरंजीवी, मशहूर अभिनेता अल्लू अर्जुन और जूनियर एनटीआर ने भी तेलंगाना चुनाव के लिए मतदान किया।
महिला बैंड ने लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित
लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए पोलिंग बूथ 188 के बाहर महिला बैंड ने प्रस्तुति दी।
पिछली बार किस पार्टी को कितने सीटें मिली थीं?
जब 2018 के विधानसभा चुनाव के नतीजे आए तो 119 सदस्यीय विधानसभा में बीआरएस को सबसे ज्यादा 88 सीटें मिलीं। दूसरे स्थान पर रही कांग्रेस के 19 उम्मीदवार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे। वहीं, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आईएमआईएम को सात, टीडीपी को दो, भाजपा को एक, एआईएफबी (ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक) को एक सीट मिली। इसके अलावा एक सीट पर निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली।
पीएम मोदी ने किया लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का आह्वान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में तेलंगाना के मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की। पीएम ने कहा, मैं तेलंगाना की अपनी बहनों और भाइयों से रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने और लोकतंत्र के पर्व को मजबूत करने का आह्वान करता हूं। मैं विशेष रूप से युवा और पहली बार मतदान करने वाले मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने का आग्रह करता हूं।
तेलंगाना में दौरान 3 करोड़ 26 लाख से ज्यादा लोग आज वोट डालेंगे। मतदान के लिए राज्यभर में 35,655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। तेलंगाना में कुल 2,290 उम्मीदवार चुनावी मैदान में दांव आजमा रहे हैं। 2014 से तेलंगाना पर राज कर रही बीआरएस एक बार फिर से सत्ता पर काबिज होने के लिए उत्सुक है, तो वहीं कांग्रेस ने भी अपना पूरा दमखम लगा दिया है। बीजेपी भी दक्षिणी राज्य में सत्ता पर काबिज होने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ रही है।
तेलंगाना में मतदान का समय अलग-अलग है। राज्य के 106 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान गरुवार को सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगा, जबकि वामपंथी उग्रवाद सेप्र भावित 13 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक वोट डाले जाएंगे।
तेलंगाना के सीएम केसीआर, उनके मंत्री बेटे केटी रामाराव, बीजेपी के बंदी संजय कुमार और डी अरविंद, राज्य कांग्रेस अध्यक्ष ए रेवंत रेड्डी की किस्मत दांव पर है। राज्य में मुकाबला त्रिकोणीय है।
बीजेपी 111 सीटों पर लड़ रही है चुनाव
तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति ने सभी 119 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। सीट बंटवारा समझौते के तहत बीजेपी 111 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बाकी 8 सीटों पर एक्टर पवन कल्याण की अगुवाई वाली जन सेना चुनाव लड़ रही है।
तेलंगाना में कांग्रेस 118 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि कांग्रेस ने अपनी सहयोगी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) को एक सीट दी है।
तेलंगाना के सीएम के चंद्रशेखर राव दो निर्वाचन क्षेत्रों गजवेल और कामारेड्डी से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि वर्तमान में वह विधानसभा में गजवेल का प्रतिनिधित्व करते हैं।
बीजेपी ने गजवेल में सीएम केसीआर के खिलाफ अपने चुनाव अभियान अध्यक्ष एटाला राजेंद्र को मैदान में उतारा है। लोकसभा सदस्य रेवंत रेड्डी कोडंगल से भी चुनाव लड़ रहे हैं, इस सीट का वह पहले भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
केसीआर की बीआरएस 2014 से शुरू हुए अपने विजयरथ को जारी रखने पर पूरा फोकस कर रहा है, जबकि कांग्रेस 2018 के बाद फिर से सत्ता वापसी के लिए बेताब है। दरअसल पिछली यूपीए सरकार ने ही तेलंगाना को राज्य का दर्जा दिया था।
असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (एआईएमआईएम) पार्टी 9 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। एआईएमआईएम ने हैदराबाद शहर के 9 निर्वाचन क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं।
तेलंगाना में पहली बार दिव्यांगों और 80 साल से ज्यादा उम्र के वोटर्स को घर पर ही वोट डालने की सुविधा मिलेगी। निर्वाचन आयोग के आदेश के मुताबिक आज आईटी कंपनियों समेत सभी निजी प्रतिष्ठानों को की छुट्टी घोषित की गई है।
तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए 2.5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों तो ड्यूटी पर तैनात किया गया है, यह जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी विकास राज ने दी। वहीं वोटों की गिनती 3 दिसंबर को होगी।