ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

हैदराबाद (जनादेश ब्यूरो): तेलंगाना व‍िधानसभा चुनाव का प्रचार अंत‍िम दौर में चल रहा है। ऐसे में सत्तारूढ़ दल के मुख‍िया और मुख्‍यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के उस बयान पर कांग्रेस ने हैरानी जताई, ज‍िसमें उन्‍होंने मुसलमानों के ल‍िए आईटी पार्क खोलने की घोषणा की है। कर्नाटक के ड‍िप्‍टी सीएम और कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने कहा क‍ि मैंने पूरे देश में इस प्रकार की नीति के बारे में नहीं सुना है। यह कैसे संभव हो सकता है।

'अल्पसंख्यकों, एसटी को प्रोत्‍साह‍ित करने का प्रचार कर सकते': डीके 

मीडिया रिपोर्टस के मुताब‍िक, कांग्रेस नेता ने कहा क‍ि आप युवाओं और महिलाओं के लिए कर सकते हैं। लेक‍िन आप जाति व‍िशेष और भेदभाव के आधार पर अंतर करके ऐसा नहीं कर सकते हैं। उन्‍होंने कहा क‍ि ऐसा प्रतीत होता है क‍ि उन्होंने खुद को कमजोर कर लिया है।

डीके ने कहा कि युवाओं, बच्चों और महिलाओं की कोई जाति नहीं होती है। उन्‍होंने कहा कि आप अल्पसंख्यकों और अनुसूचित जाति को प्रोत्‍साह‍ित करने को प्रचार कर सकते हैं। लेकिन उनके लिए पार्क नहीं बना सकते।

'केसीआर ने की थी बीजेपी के साथ दोस्‍ती की र‍िक्‍वेस्‍ट': मोदी

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सोमवार (27 नवंबर) को तेलंगाना के महबूबाबाद में चुनावी रैली को संबोध‍ित करते हुए केसीआर को लेकर भी बड़ा बयान द‍िया था। पीएम मोदी ने कहा था, ''केसीआर को बीजेपी की बढ़ती हुई ताकत का एहसास बहुत पहले हो गया था। लबें समय से केसीआर इस कोशिश में थे कि किसी तरह बीजेपी से दोस्ती कर लेंं। जब वो एक बार दिल्ली आए थे तो मुझसे मिलकर भी ये ही रिक्वेस्ट की थी। लेकिन बीजेपी तेलंगाना के लोगों की इच्छा के खिलाफ कोई भी काम नहीं कर सकती।'' पीएम ने ऐसा दावा पहले भी कई बार किया है।

'गठबंधन पर मना करने के बाद से बौखलाए केसीआर': मोदी

पीएम मोदी ने आगे यह भी कहा था क‍ि जब से बीजेपी ने केसीआर को मना किया है। तब से भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) बौखलाई हुई है और मुझे गाली देने का कोई मौका नहीं छोड़ रही। हमारी पार्टी तेलंगाना को बीआरएस के चंगुल से छुड़ाने की अपनी जिम्मेदारी समझती है।

तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट‍िंग, 3 द‍िसंबर को आएंगे नतीजे

बता दें, तेलंगाना की सभी 119 सीटों पर आगामी 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। इस व‍िधानसभा चुनाव के नतीजे भी बाकी 4 राज्‍यों छत्तीसगढ़, मिजोरम, मध्य प्रदेश और राजस्थान के साथ 3 दिसंबर को ही आएंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख