नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): आम आदमी पार्टी (आप) के संस्थापक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार सबसे ज्यादा तवज्जो शिक्षा को देती है। बहुत से गरीब बच्चे हैं, जिनकी शिक्षा इसलिए रह जाती है क्योंकि उनके पास स्कूल-कॉलेज जाने के लिए पैसे नहीं होते हैं। हम आज एलान करते हैं कि हमारी सरकार बनेने पर स्टूडेंट्स को भी बसों में फ्री सफर दिया जाएगा।
पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- दिल्ली मेट्रो में छात्रों को मिले 50% छूट
केजरीवाल ने कहा, 'दिल्ली में बहुत सारे छात्र मेट्रो का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन मेट्रो बहुत महंगी हो गई है। एक आम छात्र इसे अफोर्ड नहीं कर सकता है। केंद्र और दिल्ली सरकार की इसमें 50-50 की हिस्सेदारी है।
पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि मैंने पीएम मोदी को चिट्ठी लिखी है कि छात्रों को 50 प्रतिशत की किराये में छूट देनी चाहिए। इसमें जो खर्च होगा उसे केंद्र और दिल्ली की सरकार 50-50 वहन करेगी। ये जनहित का मामला है, इसे लेकर राजनीति नहीं होनी चाहिए।'
सिर्फ 5 पूर्वांचलियों को बीजेपी ने दिया टिकट
उन्होंने कहा कि, 'मुझे बेहद दुख है कि बीजेपी पूर्वांचल के लोगों को तिरस्कार की निगाहों से देखती है। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली में आधी सरकार उनकी है। आज दो बजे अपना संकल्प पत्र जारी करने जा रहे हैं। आप उनसे पूछना की उन्होंने पूर्वांचल समाज के लिए क्या किया है। पूर्वांचल समाज उन्हें क्यों वोट दे। उन्होंने पूर्वांचल समाज को अपमानित करने के लिए भी कोई कसर नहीं छोड़ी। ये इनके टिकट वितरण में भी साबित हो गया। आम आदमी पार्टी ने 12 पूर्वांचलियों को टिकट दिया और भाजपा ने सिर्फ 5 पूर्वांचलियों को टिकट दिया।'
एक लाइन का है उनका संकल्प पत्र
केजरीवाल ने आगे कहा, 'मुझे पता चला कि उनका संकल्प पत्र सिर्फ एक ही लाइन का है। जो काम केजरीवाल करेंगे वो काम हम भी करेंगे। उनके पास न कोई विजन है और न कोई प्रोग्राम है। उनके पास न कोई नेता है और न उनके पास कोई सीएम चेहरा है। केजरीवाल कह रहा है कि उनका किराया आधा होना चाहिए, क्या उनको मंजूर है? अगर उनको ये मंजूर नहीं है तो छात्र उन्हें क्यों वोट देगा।'