ताज़ा खबरें
'आप' के मेनिफेस्टो-गारंटी पर चुनाव लड़ना चाहती है बीजेपीःकेजरीवाल
बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र: महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये
राहुल गांधी ने दिल्ली 'एम्स' का किया दौरा, मरीजों के परिजनों से मिले

मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ. नीरज ने बताया, "उनका स्वास्थ्य अब बहुत बेहतर है। उन्हें आईसीयू से एक विशेष कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया है।"

एक सप्ताह किसी भी तरह की गतिविधि से करना होगा परहेज: डॉ डांगे

अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन डांगे ने कहा, "सैफ अली खान अब बेहतर हैं। वे अच्छे से चल सकते हैं। उनके मापदंडों, उनके घावों और अन्य सभी चोटों को देखते हुए, उन्हें आईसीयू से बाहर ले जाना सुरक्षित है। उन्हें एक विशेष कमरे में स्थानांतरित किया गया है। उन्हें कई सावधानियां बरतनी होंगी। उन्हें आराम करना होगा और एक सप्ताह किसी भी तरह की गतिविधि से परहेज करना होगा।"

सैफ अली खान पर बीते दिनों एक अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया था। हालांकि अब एक्टर खतरे से बाहर हैं और ठीक हो रहे हैं। अभिनेता का बांद्रा के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिवार के सदस्य लगातार उनसे मिलने पहुंच रहे हैं।

2-3 दिनों में अस्पताल से मिलेगी छुट्टी

डॉक्टरों ने बताया कि चूंकि सैफ अली खान की पीठ में भी चाकू मारा गया था, इसलिए उनके घावों को ठीक होने में कुछ समय लगेगा। इसलिए, अभिनेता को लगभग एक सप्ताह के लिए कंप्लीट बेड रेस्ट पर रखा जाएगा। हालांकि 2-3 दिन में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। डाक्टर ने यह भी खुलासा किया कि जब सैफ आए तो उन्होंने पूछा कि मैं फिल्में तो कर पाऊंगा ना। वहीं उन्होंने जिम जाने को लेकर भी सवाल किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख