आगरा: उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बृहस्पतिवार दोपहर एक ब्रेड फैक्टरी के ‘ओवन’ में जोरदार विस्फोट हुआ, जिससे 13 कर्मचारी घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना हरीपर्वत क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर की मेडली ब्रेड फैक्टरी में हुई।
उन्होंने बताया कि विस्फोट के बाद अफरातफरी मच गई और धमाका इतना तेज था कि आवाज काफी दूर तक सुनी गई। अधिकारी ने बताया कि फैक्टरी में ब्रेड पकाने के लिए बड़े ओवन का इस्तेमाल किया जाता है, जिसमें यह विस्फोट हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपराह्न करीब एक बजे जब ओवन में अचानक विस्फोट हुआ, तब करीब 20 से 22 कर्मचारी वहां मौजूद थे।
घटना के 20 मिनट बाद पहुंची पुलिस
200 मीटर की दूरी पर फैक्टरी में काम करने वाले कर्मचारी तिलकराज का कहना था कि आवाज सुनकर हर कोई बाहर आ गया। पता चला कि बेकरी में हादसा हुआ है। वह काफी डर गए। झुलसे हुए लोगों को ले जाने के लिए एंबुलेंस भी नहीं आई थी। करीब 20 मिनट बाद पुलिस पहुंची।
उनके पीछे ही दमकलकर्मी आ गए थे।