ताज़ा खबरें
'आप' के मेनिफेस्टो-गारंटी पर चुनाव लड़ना चाहती है बीजेपीःकेजरीवाल
बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र: महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये
राहुल गांधी ने दिल्ली 'एम्स' का किया दौरा, मरीजों के परिजनों से मिले

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): महाकुंभ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, "सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। कुछ ट्रेनें खाली जा रही हैं। सुनने में आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन खाली गई है। बीजेपी का हर आंकड़ा फर्जी है। महाकुंभ में सरकार ने 13 से 16 जनवरी तक 7 करोड़ श्रद्धालुओं के स्नान का दावा किया। लखनऊ में गुरुवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर सरकार पर तंज कसा। कहा- सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। कुछ ट्रेनें खाली जा रही हैं।

इस पर दिल्ली के चांदनी चौक से बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल की प्रतिक्रिया आई है। शुक्रवार को प्रवीण खंडेलवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा, अखिलेश यादव के सर्टिफिकेट की जरूरत सरकार को नहीं है। बीजेपी सांसद बोले, अखिलेश के बयान का कोई आधार नहीं अखिलेश के बयान पर भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने दिल्ली में कहा- उनके बयान का कोई आधार नहीं है। दुनिया देख रही है कि महाकुंभ किस तरह लोगों के बीच लोकप्रिय है। देश से ही नहीं, विदेश से भी लोग महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। अखिलेश यादव के सर्टिफिकेट की जरूरत सरकार को नहीं है।

मंत्री दयाशंकर बोले, अखिलेश ऐसा बयान देकर क्या दिखाना चाहते हैं महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर यूपी सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा- इससे बड़ा धार्मिक आयोजन दुनिया में नहीं होता। ये सब बयान देकर वो क्या दिखाना चाहते हैं, वही समझते होंगे। वोट की राजनीति होनी चाहिए, लेकिन जहां भारत की संस्कृति और सभ्यता की बात आती है, वहां हम सबको एक होकर इसे मजबूत करने की कोशिश करनी चाहिए।

अनिरुद्धाचार्य बोले- योगी ने जो किया, वो सबके बस का नहीं कथावाचक अनिरुद्धाचार्य महाराज ने कहा- महाकुंभ का पावन पर्व पूरा देश मना रहा है। अनिरुद्धाचार्य ने कहा- CM योगी ने मात्र 4 महीने में महाकुंभ नगर बसा दिया। उसमें श्रद्धालुओं के लिए सभी व्यवस्थाएं की। एक शहर बसा दिया, ये सबके बस का खेल नहीं। पूरे मेला क्षेत्र की किसी व्यवस्था में कोई कमी नहीं है।

'अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी': सीएम योगी

सीएम योगी ने गुरुवार को एक्स पर लिखा- आस्था, एकता और समरसता के महासमागम महाकुंभ 2025, प्रयागराज में आज 30 लाख से अधिक और अब तक 7 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त किया है। संगम के पवित्र जल में पावन स्नान का पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, 10 लाख कल्पवासियों और 20 लाख श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। मां गंगा सभी के मनोरथ पूर्ण करें।

कल आएंगे सीएम योगी, मौनी अमावस्या की तैयारियां देखेंगे

सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को संगम आएंगे। 29 जनवरी को पड़ने वाली मौनी अमावस्या स्नान की तैयारियां देखेंगे। इस दिन यूपी सरकार का अनुमान है कि करीब 8-10 करोड़ श्रद्धालु स्नान करेंगे। योगी सभी विभागों के अफसरों के साथ समीक्षा करेंगे। मेला क्षेत्र का निरीक्षण भी कर सकते हैं।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख