ताज़ा खबरें
दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप के चौथे चरण के तहत लगाए गए प्रतिबंध हटाए गए
स्टार्टआप के नाम पर सिर्फ खोखली नारेबाजी-जोरदार प्रचार हुआ: खड़गे
सरकारी कर्मचारियों का इंतजार खत्म, आठवें वेतन आयोग को मिली मंजूरी
दिल्ली: कांग्रेस देगी-300 यूनिट बिजली, 500 में सिलेंडर, राशन किट फ्री
दिल्ली-यूपी में बारिश, ठंड में हुआ इजाफा, आईएमडी का ताजा अलर्ट

लखनऊ (जनादेश ब्यूरो): उत्तर प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। यह सर्दी अब जानलेवा होती जा रही है। कानपुर मंडल और अलीगढ़ में ठंड की चपेट में आने से आठ लोगों की मौत हो गई। दूसरी तरफ कोहरे की जगह आगरा एक्सप्रेस वे में हादसा हुआ। इस हादसे में 32 लोग घायल हो गए। ठंड एक बार फिर लोगों का इम्तिहान लेने लगी है। बुधवार को बुंदेलखंड और कानपुर मंडल के जिलों में ठंड से छह लोगों की माैत हो गई। इनमें महोबा और चित्रकूट में दो-दो और फतेहपुर और जालाैन का एक-एक व्यक्ति शामिल है।

चित्रकूट में पहाड़ी थाना क्षेत्र के खरसेड़ा निवासी 61 वर्षीय कैलासिया देवी मंगलवार को खेत में पानी लगाए थीं। इसी दौरान उनकी हालत खराब हो गई। घर वाले उन्हें लेकर सीएचसी पहाड़ी गए। करीब दो घंटे इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। उधर, शहर कोतवाली क्षेत्र के कछारपुरवा निवासी मिथलेश के छह माह के पुत्र कपिल की अचानक मंगलवार की शाम तबीयत खराब हो गई। दादा अखिलेश ने उसे जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं महोबा में ठंड की चपेट में आने से क्रशर मुनीम समेत दो लोगों की मौत हो गई। वहीं जालाैन में खेत की रखवाली करने गए किसान और फतेहपुर में एक श्रमिक की ठंड से माैत हो गई।

आज यहां घना कोहरा छाने की संभावना

बांदा, फतेहपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर व आसपास के इलाकों में।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख