मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में जिस शख्स की गिरफ्तारी हुई है, उसका इस मामले से लेना देना नहीं है। मुंबई पुलिस ने ये जानकारी दी है। आपको बता दें, सुबह पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। पहले खबर थी की यह संदिग्ध दिखने में हूबहू वैसा ही है, जैसा सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है।
हालांकि जिस शख्स ने सैफ पर हमला किया ये वो नहीं है ये मुंबई पुलिस ने साफ कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाए गए व्यक्ति का सैफ अली खान हमला मामले से कोई संबंध नहीं है। सैफ अली खान हमला मामले में अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।
मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को अटैक किया गया था। दरअसल एक अज्ञात शख्स चोरी करने के मकसद से सैफ-करीना के घर में दाखिल हुआ था। सैफ से हुई हाथापाई के दौरान हमलावर ने उन पर कई वार किए थे, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बता दें कि सैफ अली खान बिल्डिंग के 12वें फ्लोर पर रहते हैं। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी थी। जांच अधिकारियों का मानना है कि हमलावर ने सैफ के घर से भागने से पहले अपने कपड़े बदले थे।