पटना (जनादेश ब्यूरो): बिहार लोक सेवा आयोग की 70वीं पीटी परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के छात्रों के समर्थन में बिहार बंद के आह्वान के तहत प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी है। एक ओर प्रशांत किशोर आमरन अनशन पर हैं।
वहीं दूसरी ओर बिहार के इकलौते सांसद पप्पू यादव ने चक्का जाम के बाद पूरे बिहार में बंद का एलान किया है। पटना, हाजीपुर, पूर्णिया, मधेपुरा, सहरसा, सुपौल, बेगूसराय समेत कई जगहों पर सड़क पर उतर गए हैं। प्रदर्शनकारी सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका कहना है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करे और फिर से परीक्षा ले। प्रदर्शनकारी नीतीश सरकार के विरोध में नारेबाजी कर रहे थे।
पटना में पप्पू यादव के समर्थकों ने जमकर मचाया उत्पात
पटना के अशोक राजपथ पर पप्पू यादव को समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया है। बंद समर्थकों ने सरकारी काम में लगे गाड़ियों में की तोड़फोड़ की। जबरन दुकानें बंद करवा रहे हैं।
सांसद पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ गांधी मैदान पेट्रोल पंप के पास धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी लोग 70वीं पीटी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। इधर, प्रदर्शन के कारण इस इलाके में आवागमन पूरी तरह प्रभावित है। लोगों को जाम का सामना करना पड़ रहा है।
समस्तीपुर में पप्पू यादव के समर्थकों ने रोकी ट्रेन
बीपीएससी 70वीं परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पप्पू यादव के आह्वान पर युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने रविवार को समस्तीपुर में ट्रेनें रोकी। जिसे समस्तीपुर मुजफ्फरपुर रेलखंड पर करीब आधे घंटे तक ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा। बाद में आफ और जीआरपी के मौके पर पहुंचने पर लोगों ने रेलवे ट्रैक खाली किया फिर जाकर ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ। कार्यक्रम का नेतृत्व युवा शक्ति के जिला अध्यक्ष मनीष यादव कर रहे थे।
मांग पूरी नहीं होगी तो आंदोलन जारी रहेगा
सांसद पप्पू यादव के समर्थक गया में सड़क पर उतर गए। इस दौरान समर्थकों ने सड़क पर आगजनी करते हुए जमकर प्रदर्शन किया। साथ ही नीतीश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान दूर-दूर तक वाहनों की लंबी कतारे लग गई। पप्पू यादव के समर्थक राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि हमारे नेता पप्पू यादव के आह्वान पर राज्यव्यापी प्रदर्शन किया जा रहा है। इसी क्रम में हमलोग भी प्रदर्शन व सड़क जाम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार की गूंगी-बहरी सरकार ने बीपीएससी छात्रों के ऊपर लाठी-डंडा चलाने का कार्य किया है, जिसकी हमलोग कड़ी निंदा करते हैं। गरीबों के ऊपर इस तरह का अत्याचार हमलोग कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। नीतीश सरकार को दोबारा परीक्षा लेनी ही होगी। अगर हमारी मांग पूरी न हुई तो और भी उग्र आंदोलन किया जाएगा।
मधेपुरा में बाजार बंद करवा रहे पप्पू यादव के समर्थक
मधेपुरा में 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग पर पप्पू यादव के समर्थक सड़क पर उतर कर बाजार बंद करवा रहे हैं। शहर कॉलेज चौक पर आवागमन बाधित कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया। अब बाजार बंद करवा रहे हैं।
हाजीपुर में प्रदर्शन करने पप्पू यादव के समर्थक
निर्दलीय सांसद पप्पू यादव के कॉल पर आज बिहार बंद बुलाया गया है। जिसका असर सुबह से ही हाजीपुर में दिखने लगा है कार्यकर्ताओं के द्वारा हाजीपुर में मार्केट को बंद कर दिया गया है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि हमलोगों की मांग है कि बीपीएससी 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करे और फिर से एग्जाम ले। हमारी मांग जब तक पूरी नहीं होती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
पप्पू यादव के समर्थकों ने किया अशोक राजपथ जाम
पटना के अशोक राजपथ के एनआईटी मोड़ के पास पप्पू यादव के समर्थकों ने आगजनी की। यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया। इस मामले में जाप के पूर्व छात्र नेता मनीष यादव ने कहा कि यह सिर्फ बीपीएससी का मुद्दा नहीं है। बल्कि, देशभर की किसी भी प्रतियोगिताओं परीक्षा होने से पहले ही पेपर लीक हो जाती है। एक तरह से देखा जाए तो आज बीपीएससी, सिपाही भर्ती परीक्षा, मेडिकल परीक्षा हर जगह माफिया का राज है।