ताज़ा खबरें
दिल्ली चुनाव: 'आप' ने लगवाए होर्डिंग्स, बीजेपी से पूछा- मुख्यमंत्री कौन?
दिल्ली-यूपी, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी
सामने आई दुनिया के शक्तिशाली पासपोर्ट की रैंकिंग,भारत को झटका
आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर में भगदड़, छह लोगों की मौत, कई घायल
भीमा कोरेगांव केसः बॉम्बे हाईकोर्ट ने विल्सन और धवले को दी जमानत
मिल्कीपुर में बीजेपी की हार होगी बाबासाहेब के अपमान का बदला:सपा
कांग्रेस की दूसरी गारंटी, 'जीवन रक्षा योजना' के तहत इलाज होगा फ्री
असम:उमरांगशु में कोयला खदान में फंसे मजदूरों की जिंदगी से जंग जारी

तिरुपति: आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में बुधवार को भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भगदड़ वैकुंठ द्वार दर्शन टिकट वितरण केंद्र के पास मची, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। कई लोगों के घायल होने की खबर है। घायलों को श्री वेंकटेश्वर रामनारायण रुइया सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया या है। आज सुबह से करीब 4000 श्रद्धालु तिरुपति में विभिन्न टिकट केंद्रों पर वैकुंड द्वार दर्शन टिकट के लिए कतार में खड़े थे। यह घटना तब हुई जब श्रद्धालुओं को बैरागी पट्टी पार्क में टोकन वितरण के लिए कतार में लगने की अनुमति दी गई।

मृतकों में एक की पहचान मल्लिका के रूप में हुई है। मल्लिका के पति ने बताया, जब मेरी पत्नी और अन्य लोग वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टिकट लेने की कोशिश कर रहे थे, तभी भगदड़ मच गई, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। मैंने अपने सभी रिश्तेदारों को सूचित कर दिया है। वे यहां आ रहे हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम बोर्ड (टीटीडी) के अध्यक्ष बीआर नायडू ने कहा कि 'भगदड़ में छह लोगों के मारे जाने की खबर है।'

आपात बैठक कर रहे टीटीडी अध्यक्ष बीआर नायडू

नायडू अभी एक आपात बैठक कर रहे हैं। बैठक के बाद वे मीडिया से बात करेंगे। एक दिन पहले टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे. श्यामला राव ने 10 से 19 जनवरी तक होने वाले वैकुंठ एकादशी और वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी थी। उन्होंने यह भी बताया था कि श्रद्धालुओं को वैकुंठ द्वार के दर्शन कराना टीटीडी की सर्वोच्च प्राथमिकता है। राव ने कहा था कि टीटीडी ने इस दौरान सात लाख श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं की हैं। वैकुंठ द्वारा दस दिनों तक खुला रहेगा और व्यवस्था के विशेष प्रोटोकॉल होंगे, ताकि सभी श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुगम दर्शन का अनुभव हो सके। 10 जनवरी को विशेष दर्शन सुबह 4.30 बजे शुरू होगा, इसके बाद सामान्य दर्शन सुबह आठ बजे होंगे।

मुख्यमंत्री नायडू ने दिया अधिकारियों को निर्देश

घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि वह इससे बेहद दुखी हैं और उन्होंने अधिकारियों को घायलों के लिए उचित राहत उपाय सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने कहा, मुख्यमंत्री ने घायलों को दिए जा रहे उपचार को लेकर अधिकारियों से फोन पर बात की। उन्होंने उच्च अधिकारियों को घटनास्थल पर जाकर राहत कार्य करने के निर्देश दिए हैं, ताकि घायलों को बेहतर उपचार मिल सके। मुख्यमंत्री कल घायलों से मुलाकात करने के लिए तिरुपति का दौरा करेंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख