ताज़ा खबरें
'आप' के मेनिफेस्टो-गारंटी पर चुनाव लड़ना चाहती है बीजेपीःकेजरीवाल
बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र: महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये
राहुल गांधी ने दिल्ली 'एम्स' का किया दौरा, मरीजों के परिजनों से मिले

यरुशलम: 7 अक्टूबर 2023 को इजरायली से अगवा किए गए बंधकों की रिहाई का रास्ता अब साफ हो गया है। इजरायल और हमास के बीच दोहा में हुए समझौते के बाद अब इजरायली सुरक्षा कैबिनेट ने इस डील पर मुहर लगा दी है। इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय शुक्रवार (17 जनवरी 2025) को जानकारी दी है कि सुरक्षा कैबिनेट की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद रविवार (19 जनवरी 2024) को अगवा किए गए बंधक रिहा होने की उम्मीद पुख्ता हुई है। हालांकि अभी पूर्ण कैबिनेट की बैठक में भी इस डील पर मुहर लगनी है।

किन लोगों ने डील के खिलाफ वोट किया?

सुरक्षा कैबिनेट की बैठक में डील को लेकर आम सहमति बनाकर इसे पूरा करना था लेकिन इजरायल के वित्त मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री ने इस डील के विरोध में वोट किया है। ये बैठक तब हुई जब इजरायल की खुफिया एजेंसी शिन बेट के प्रमुख रोनन बार और मोसाद के प्रमुख डेविड बार्निया रातोंरात कतर के दोहा में डील साइन के बाद देश पहुंचे थे।

टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, दोनों खुफिया अधिकारियों ने मंत्रियों से जल्द से जल्द डील को मंजूरी देने की बात कही थी और चेतावनी दी थी कि किसी भी देरी से बंधकों के जीवन को खतरा हो सकता है।

कौन होंगे रिहा?

टाइम्स ऑफ इजरायल के मुताबिक, कुल 33 लोगों की रिहाई होगी। इसमें रोमी गोनन, (23) एमिली डामारी, (27) अर्बेल येहुद, (29) डोरोन स्टाइनब्रेचर, (31) एरियल बिबास, (5) कफिर बिबास, (2) शिरी सिल्बरमैन बिबास, (33) लिरी अलबाग, (19) करीना एरिएव, (20) आगाम बर्गर, (21) डैनियल गिल्बोआ, (20) नामा लेवी, (20) का नाम शामिल हैं।

इनके अलावा ओहद बेन-एमी (58), गादी मोशे मोसेस (80), कीथ सिगेल (65), ओफेर कैल्डेरोन (54), एली शाराबी (52), इट्ज़िक एल्गाराट (70), श्लोमो मंसूर (86), ओहद याहलोमी (50), ओडेड लिफ्शिट्ज, (84), त्साही इदान (50) और 50 से कम उम्र के 11 अन्य पुरुष: हिशाम अल-सयेद, 36 यार्देन बिबास, 35 सागुई डेकल-चेन, 36 यायर हॉर्न, 46 ओमर वेंकर्ट, 23 साशा ट्रुफानोव, 28 एलीया कोहेन, 27 ओर लेवी, 34 अवेरा मेंगिस्तु, 38 ताल शोहम, 39 ओमर शेम-टोव, 22 शामिल थे। इस लिस्ट में शामिल लोगों को लेकर ये जानकारी नहीं है कि इनमें से कितने अभी भी जिंदा हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख