ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

मुंबई: बॉम्बे हाईकोर्ट ने हास्य अभिनेता अली असगर को शुक्रवार को अग्रिम जमानत दे दी। उनके खिलाफ एक टीवी कार्यक्रम में सच्चा डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की नकल कर अनुयायियों की भावना आहत करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसी मामले में मंगलवार को हास्य अभिनेता कीकू शारदा की भी गिरफ्तारी हुई थी। न्यायमूर्ति अजय गडकरी ने अली को 25 हजार रुपये के मुचलके पर एक सप्ताह के लिए जमानत दी। इस अवधि के दौरान उन्हें हरियाणा में किसी अदालत से संपर्क करना होगा, जहां उनके तथा सात अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। अली ने आईपीसी की धारा 295 (ए) के तहत एक मामला दर्ज किए जाने के बाद सह अभिनेता कीकू की गिरफ्तारी के बाद अदालत का दरवाजा खटखटाया था। कॉमेडी नाइट्स विद कपिल में दादी की भूमिका से मशहूर अली ने अपनी याचिका में कहा कि वह मुंबई में रहते हैं।

कानून का पालन करने वाले नागरिक हैं। कानून का प्रवर्तन करने वाली किसी एजेंसी ने भी उनके खिलाफ कोई प्रतिकूल टिप्पणी नहीं दी है। इसलिए अदालत उन्हें राहत दे। बता दें कि अली ने कीकू के साथ जश्न-ए-उम्मीद नामक कार्यक्रम में काम किया था, जिसका प्रसारण पिछले साल दिसंबर में हुआ था। इसके बाद राम रहीम के एक समर्थक ने 1 जनवरी को हरियाणा के कैथल में प्राथमिकी दर्ज कराई थी। प्राथमिकी में कीकू और अली के अलावा गैरी गेरा, राजीव ठाकुर, पूजा बनर्जी, मौनी राय, गौतम गुलाटी और सना खान भी नामजद हैं। ये सभी कार्यक्रम से जुड़े हुए हैं। प्राथमिकी में आरोप लगाया गया है कि अभिनेताओं ने गुरमीत राम रहीम को गलत तरीके से पेश कर उनकी धार्मिक भावना को आहत किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख