जींद: घरेलू कलह के कारण गांव खातला निवासी 35 वर्षीय एसपीओ पूनम ने गुरुवार को जहरीला पदार्थ निगलकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले पूनम ने अपने भाई को व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट व ऑडियो संदेश भेजा। परिजनों का आरोप है कि पूनम के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी और मंगलवार को भी झगड़ा हुआ था। ऐसे में पूनम खुद पुलिस में कार्यरत रहकर भी खुद को न्याय नहीं दिलवा सकी। महिला एसपीओ ने आत्महत्या करने से पहले घर से करीब आठ किलोमीटर की दूरी पर पहुंचते ही बीच सड़क स्कूटी रोक कर पहले आधे पेज का सुसाइड नोट लिखा और उसको अपने भाई वेदपाल के व्हट्सएप पर भेज दिया। साथ ही एक ऑडियो संदेश भी भेजा। 35 वर्षीय एसपीओ पूनम के पास से एक आधे पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है।
सुसाइड नोट में यह लिखा है
सुसाइड नोट में पूनम ने लिखा है कि ‘मेरी मौत के लिए रामफल, नरेंद्र, मनोज, रानी, कांता व सुखजिंद्र जिम्मेदार हैं। उक्त दोषियों को सजा दी जाए। मेरे बेटे यश को इन दुष्टों की छाया से भी दूर रखा जाए।
मेरी नकदी और संपत्ति मेरे बेटे को दी जाए।’
भाई का आरोप- अक्सर होती थी मारपीट
वहीं सोनीपत जिला के बनवास गांव निवासी पूनम के भाई वेदपाल ने बताया कि अक्सर मारपीट व झगड़ा होता था। पूनम को दहेज के लिए परेशान किया जाता था। वह जब भी आता था तो पूनम के ससुराल पक्ष के लोग माफी मांग लेते थे। वह भी चाहता था कि घर बस जाए। वहीं पुलिस ने वेदपाल की शिकायत पर पूनम के पति सुखजिंद्र, उसके ताऊ रामफल, ताई कांता, ताऊ के लड़के नरेंद्र, उसकी पत्नी रीना व ताऊ के लड़के मनोज के खिलाफ केस दर्ज किया है।
नौकरी में सफलता पाकर जिंदगी हार गई पूनम
परिजनों ने बताया कि पूनम 2003 में हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स की परीक्षा पास कर ट्रेनिंग भी कर ली थी। अदालत के फैसले के बाद यह भर्ती रद्द कर दी गई थी। जिसके बाद 2017 में प्रदेश सरकार द्वारा पूनम को हरियाणा पुलिस में बतौर एसपीओ लगाया गया था। पूनम का एक 11 वर्षीय लड़का है।
डीएसपी पुष्पा खत्री ने बताया कि पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एसपीओ पूनम ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है। पूनम के मायके वालों ने शिकायत दी है। पुलिस को एक सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है। ऑडियो क्लिप भी बरामद हुई है, जिसे पूनम ने अपने भाई को भेजी थी। फिलहाल छह लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। जिसमें पति सुखजिंद्र, उसके ताऊ रामफल, ताई कांता, ताऊ के लड़के नरेंद्र, उसकी पत्नी रीना व ताऊ के लड़के मनोज शामिल हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।